Advertisment

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बस की स्टेयरिंग पर जा बैठा, अटकी 30 बच्चो की सांसे

author-image
deepak
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बस की स्टेयरिंग पर जा बैठा, अटकी 30 बच्चो की सांसे

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिले के शुजालपुर शनिवार को एक निजी स्कूल की बस में सवार 30 बच्चों की जान पर आफत बन आई। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बस का स्टेयरिंग पर जा बैठा और बस ले जाने का प्रयास किया। लोगों ने पकड़कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक पश्चिम बंगाल निवासी है।

Advertisment

पुलिस सूत्रो के अनुसार‌ कृष्णा नगर कॉलोनी के पास पंचवटी परिसर में संचालित ज्ञानदीप एकेडमी की बस शहर के विभिन्न इलाकों से कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के बच्चों को लेकर स्कूल कैंपस की तरफ जा रही थी। तभी अकोदिया नाका के समीप बस में मौजूद ड्राइवर इशहाक ने नीचे उतर कर दूसरे गेट से बच्चों को व्यवस्थित बैठाने का प्रयास किया। तभी ड्राइविंग सीट की तरफ का गेट खुला देख एक युवक स्टेरिंग पर जा बैठा और सेल्फ स्टार्ट कर बस ले जाने की कोशिश की। झटके से बस थोड़ी आगे बढ़कर रुक गई और किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई।

मौके पर भीड़ ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से बीमार बताया है तथा पश्चिम बंगाल निवासी है। युवक का नाम मुक्सेदुल आलम पिता नोबीरुल आलम, उम्र 16 साल, निवासी बाबूपुर, थाना इंग्लिश बाजार, जिला मालदा, पश्चिम बंगाल बताया गया है। पकड़े गए युवक के चाचा अनवर हुसैन ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति पिछले 3 दिनों से ठीक नहीं है और वह बस चलाना भी नहीं जानता। ड्राइवर बोला, क्लीनर की तबियत खराब हुई,तो वह बस में अकेला था. उधर घटना के बाद ज्ञानदीप एकेडमी स्कूल के बस चालक इशहाक ने कहा कि बस के क्लीनर की तबीयत अचानक खराब होने से उसने कुछ देर पहले ही उसे छोड़ा था और वह बस में अकेला था। ड्राइवर का कहना है कि युवक ने बस केवल सेल्फ स्टार्ट किया था, आगे नहीं बढ़ पाया था, कोई घटना नहीं हुई है।

chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur news video shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS school bus accident news in shajapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें