Advertisment

महासमुंद: हथकड़ी खोल किया मारपीट और गाली-गलौज, वीडियो बनाकर किया वायरल

author-image
Bansal news
महासमुंद: हथकड़ी खोल किया मारपीट और गाली-गलौज, वीडियो बनाकर किया वायरल

महासमुंद। जिला के थाना पिथौरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हथकड़ी में बंधा है।

Advertisment

उसकी हथकड़ी खोलकर एक व्यक्ति अपने साथ ले जाता है। हथकड़ी खोलने वाला पुलिस विभाग का आदमी नही है लेकिन फिर भी उसके पास हथकड़ी खोलने की चाबी है।

पीटते हुए पिथौरा थाना लाये

जानकारी के मुताबिक, एक युवक को पीटते हुए कुछ लोग पिथौरा थाना लाये, जहां उसे पहले तो हथकड़ी लगाकर पिटाई करवाया गया, फिर थाने से हथकड़ी खुद खोलकर उसे गाड़ी में डालकर जिला पिथौरा से रायगढ़ ले जाया गया।

इस बीच उस युवक को हाथों और पैरों से जमकर पीटा गया। यही नहीं, इन सारे कृत्यों का बाकायदा वीडियो भी बनाया और फिर वीडियो भी वायरल कर दिया।

Advertisment

पिथौरा से रायगढ़ अपनी कार में ले गये

वायरल वीडियो और शिकायत के अनुसार, पिथौरा थाने से पुलिस वालों की मौजूदगी में एक युवक तरुण कुमार डहरिया पिता नोहर डहरिया निवासी सन्नी खोरा थाना पलारी जिला बलौदा बाजार को हथकड़ी खोल कर थाने से उसको अपने साथ ले गए फिर पिथौरा से रायगढ़ अपनी कार में ले गये।

उसके साथ पूरे रास्ते मारपीट और गाली गलौज किया। ऐसा करते हुए राहुल सिंह और सन्नी सरदार नाम के आरोपी युवकों ने उसका वीडियो भी बनाया और बकायदा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।

वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट

पीड़ित के अनुसार उसे रायगढ़ ले जा कर स्टेशन चौक के आसपास कहीं रखकर एक बार फिर घंटो मारपीट किया गया।

Advertisment

मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद खबर फैली तो यह वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट भी कर दी गई।

बहरहाल महासमुंद पुलिस नें वीडियो संज्ञान में आते ही घटना के वक्त थाना पिथौरा में मौजूद दो आरक्षकों को लाईन अटैच कर दिया है और विडियो का अवलोकन महासमुंद पुलिस कर रही है। इसके साथ ही मामले की जांच एसडीओपी पिथौरा कर रहे है।

ये भी पढ़ें:

Sheopur News : मंदिर-मस्जिद के बीच शराब की दुकान बंद कराने के लिए लोगों ने किया चक्का जाम  

Advertisment

Viral News: दिल्ली मेट्रो में महिला ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

MP Elections 2023: इसी महीने आ सकती है कांग्रेस के 135 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट

Saree Draping Style: क्या साड़ी का एक ही स्टाइल करता है बोर, ट्राय करें साड़ी के एलिगेंट लुक देने वाले स्टाइल

Saree Draping Style: क्या साड़ी का एक ही स्टाइल करता है बोर, ट्राय करें साड़ी के एलिगेंट लुक देने वाले स्टाइल

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ Mahasamund महासमुंद Mahasamund District महासमुंद जिला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें