नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के नये प्रमुख के रूप में कामकाज संभाल लिया।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1985 बैच के अधिकारी ने यहां लोधी रोड पर सीआईएसएफ मुख्यालय में बल के 28वें प्रमुख के रूप में प्रभार संभाला। इससे पहले उन्हें एक समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
महाराष्ट्र पुलिस का 28 फरवरी, 2019 से नेतृत्व संभालने वाले जायसवाल (58) को पिछले महीने केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया था।
देश के सभी प्रमुख असैन्य हवाईअड्डों और अन्य प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सीआईएसएफ में करीब 1.62 लाख कर्मी हैं।
इससे पहले पिछले साल 30 नवंबर को राजेश रंजन के सीआईएसएफ के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा सीआईएसएफ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
जायसवाल सितंबर, 2022 में सेवानिवृत्त होंगे।
इससे पहले वह प्रधानमंत्री की सुरक्षा संभालने वाले एसपीजी और रॉ में सेवाएं दे चुके हैं।
भाषा वैभव पवनेश
पवनेश