MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में अगले साल यानि 2023 में विधानसभा के चुनाव होने है, ऐसे में बीजेपी ने वोटरों को साधने के लिए अपनी राणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ , शिक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों के दम पर प्रदेश में फिर से सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंक रही है। इसके अलावा बीजेपी को हिंदूत्व के नाम से जाना जाता है ऐसे में बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे को भुनाने में अपनी कसर नहीं छोड़ रही है। क्योंकि आगामी चुनावों से पहले बीजेपी ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबाद में महाकाल लोक का निर्माण कराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके साथ ही प्रदेश सराकर की अब प्रदेश के अन्य मंदियों का कायकल्प करने की योजना है। शिवराज सरकार जल्द ही प्रदेश के पांच मंदिर को संवारने जा रही है।
सरकार करेगी 3 हजार करोड़ से मंदिररों का कायाकल्प
प्रदेश की शिवराज सरकार अगले 2 सालों में राज्य के पांच प्रमुख मंदिरों को संवारने जा रही है, इसके लिए सरकार 3000 करोड़ रूपये खर्च करेगी। जिसकी शुरुआत महाकाल लोक से शुरू हो चुकी है, और पीएम मोदी इसका लोकापर्ण कर चुके है। महाकाल लोक के बाद अब प्रदेश सरकार खंडवा जिले के ओंकारेश्वर मंदिर, सीहोर का सलकनपुर मंदिर, दतिया जिलें का पीताम्बरा मंदिर, चित्रकूट के शनिश्चरा मंदिर और सतना जिले के मैहर मंदिर का कायाकल्प करने जा रही है।
पर्यटन मंत्रालय को सौंपा जिम्मा
प्रदेश सरकार ने इन मंदिरों के विस्तारीकरण के लिए पर्यटन मंत्रालय को जिम्मा सौंपा है। सबसे पहले ओंकारेश्वर मंदिर का काम शुरू किया जाएगा। खबरों के अनुसार प्रदेश सरकार मंदिरों के विस्तारीकरण के साथ साथ श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। ओंकारेश्वर मंदिर में 108 फीट की शंकराचार्य की प्रतिमा को भी स्थापित किया जाएगा, जो 500 साल तक सुरक्षित रहेगी। मंदिरों के कायाकल्प की योजना को प्रदेश में राजनीतिक लिहाज से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की यह बड़ी रणनीति नजर आ रही है।