Advertisment

महाकाल लोक आ रहे प्रधानमंत्री, ऐसा रहेगा पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

author-image
deepak
महाकाल लोक आ रहे प्रधानमंत्री, ऐसा रहेगा पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

PM Modi Mahakal Lok live : मध्यप्रदेश की धरा पर एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल की नगरी उज्जैन आ रहे है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर शिवराज सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उज्जैन की व्यवस्थाओं पर नजरे जमाए हुए है। पीएम मोदी के उज्जैन के दौरे को लेकर उनकी आगवानी से लेकर महाकाल लोक के उद्घाटन तक का शेड्यूल जारी कर दिया है। कौन करेगा पीएम मोदी की आगवानी, कहां-कहां जाएंगे मोदी जानिए पूरा शेड्यूल....

Advertisment

गृहमंत्री करेंगे पीएम मोदी की आगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा उनके साथ नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। इंदौर एयरपोर्ट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पीएम मोदी की अगवानी करेंगे, जबकि उज्जैन हैलीपेड पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह पीएम का स्वागत करेंगे, वही श्री महाकाल मंदिर में संस्कति मंत्री उषा ठाकुर उनका स्वागत करेंगी तो वही सभा स्थल पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पीएम मोदी का का स्वागत करेंगे। हालांकि इन तीन मंत्रियों के नाम प्रोटोकॉल के तहत जारी किए गए है। लेकिन सीएम शिवराज, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और वीडी शर्मा भी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।

ये रहा पीएम मोदी का शेड्यूल

उज्जैन में महाकाल लोक का शुभारंभ करने से पहले पीएम मोदी सबसे पहले इंदौर पहुंचेंगे, जहां से वह शाम 5ः30 बजे उज्जैन के लिए हैलिकाप्टर से रवाना होंगे। उज्जैन पहुंचते ही वह सबसे पहले बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करेंगे, उसके बाद शाम 6ः30 बजे महाकाल लोक प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। महाकाल लोक के शुभारंभ के बाद पीएम मोदी शाम 7 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीमए मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए भाजपा ने लोगों के घरों में जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित किया है।

संतों को होगा समागम

आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे के दौरान उनकी सभा में साधु संतों को भी आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी की जनसभा को भव्य बनाने के लिए शिवराज सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है। वहीं पीएम के उज्जैन दौरे से पहले एसपीजी ने पूरे मंदिर को अपने कब्जे में लिया है। पूरे उज्जैैन में सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर रखा है।

Advertisment
pm narendra modi ujjain mahakal mandir narendra modi narendra modi youtube PM Narendra Modi Speech Prime Minister Narendra Modi mahakal mandir ujjain ujjain mahakal ujjain ke mahakal mahakal corridor mahakal corridor latest update mahakal corridor ujjain mahakal corridor update Ujjain Mahakal Corridor : inauguration of mahakal corridor in ujjain pictures of mahakaal corridor in ujjain ujjain mahakal corridor banker taiyar ujjain mahakal corridor update live pm modi ujjain Mahakal Lok live Mahakal Lok live news Mahakal Lok live update Mahakal Lok live video Mahakal Lok pm modi Mahakal Lok video PM Modi Mahakal Lok PM Modi Mahakal Lok live PM Modi Mahakal Lok live update PM Modi Mahakal Lok live video PM Modi Mahakal Lok update PM Modi reached Mahakal Lok pm modi ujjain live pm modi ujjain live update PM Narendra Modi in Mahakal Lok PM Narendra Modi in Mahakal Lok live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें