Advertisment

मध्य्रप्रदेश: ये कोई होटल नहीं, बल्कि सरकार बिल्डिंग है...

author-image
deepak
मध्य्रप्रदेश: ये कोई होटल नहीं, बल्कि सरकार बिल्डिंग है...

New Headquarter of MP Forest Department : आपने सरकारी भवन तो कई देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी लग्जरी, और किसी पांच सितारा होटल जैसा सरकारी भवन देखा है, नहीं ना। तो हम आपको ऐसे ही एक पांच सितारा जैसा दिखाई देने वाले एक सरकारी भवन के बारे में बताने जा रहे है, जिसे मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने बनवाया है।

Advertisment

publive-image

दरअसल, हम बात कर रहे है। राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर 2 पर बने वन विभाग के नए मुख्यालय की। अर्जुन नगर के पास बनाया जा रहा वन विभाग का मुख्यालय का निर्माण आने अंतिम चरण है। जल्द ही इसका लोकापर्ण होने वाला है। इस सरकारी भवन का निर्माण कार्य साल 2008 में शुरू हुआ था, जिसे नियम अनुसार साल 2010 तक बनकर तैयार होना था, लेकिन अब 13 साल बाद यह भवन बनकर तैयार हुआ है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस भवन का लोकापर्ण साल 2023 तक कर दिया जाएगा।

publive-image

174 करोड़ आई लागत

वन विभाग के इस लग्जरी मुख्यालय की लगात करीब 174 करोड़ रूपये आई है। मुख्यालय को 4 मंजिला में बनाया गया है, जिसमें करीब 80 से अधिक कमरे बनाए गए है। पूरा भवन 2 लाख वर्गफीट में बनाया गया है। भवन को हरित भवन की संकल्पना पर बनाया गया है। जिसके अनुसार गर्मी में उजाला तो आएगा लेकिन गर्मी नहीं लगेगी। भवन में बिजली के लिए सौर पैनल लगाए गए है। तो वही सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम से गंदा पानी साफ होगा। इसके अलावा गारबेज ट्रीटमेंट सिस्टम से कचरे साफ होगा और सेंसर एचबीएसी वातानुकूलित सिस्टम से भवन को ठंडा किया जाएगा। यानि गर्मी में भवन को ठंडा करने के लिए एसी लगाने की जरूर नहीं होगी। साथ ही भवन के चारों और बड़े पैमाने पर पौधे लगाए जाएंगे।

publive-image

hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh mp news in hindi bhopal bhopal news forest Department madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar Green Building concept New Headquarter of MP Forest Department New mp Forest Department Headquarter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें