/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bandhavgarh-Tiger-Reserve-scaled-1.jpg)
Panther Death : मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां टाईगर रिजर्व के जंगलों में तेंदुए के दो शावकों के शव मिले है। बताया जा रहा है कि दोंनो की भूख के चलते मौज हुई है। जानकारी के अनुसार घटना पनपथा बफर परिक्षेत्र के जंगल की है, जहां बटुराहार में तेंदुए के दो शावक पार्क की गश्ती टीम को अनाथ अवस्था मे मिले, दो में से एक शावक की मौके पर मौत हो गई, दूसरे को टाइगर रिजर्व के कार्यालय लाकर इलाज के प्रयास शुरू किए गए, लेकिन उसकी भी मौत हो गई है। प्रबंधन डॉग स्क्वाड की मदद से शावकों की मां को ढूंढ़ने में जुटा हुआ है। प्रबन्धन के मुताबिक मां से शावक अलग हो गए थे जिस पर शावकों के भूख एवं प्यास से उनकी मौत हो गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-21-at-5.19.02-PM-859x391.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें