Advertisment

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर CM शिवराज ने बताई सच्चाई

author-image
deepak
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर CM शिवराज ने बताई सच्चाई

MP Foundation Day: मध्यप्रदेश आज 67 का हो चुका है। आज प्रदेश अपना 67वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों को ब्लॉग के माध्यम से स्थापना दिवस की बधाईयां दी है। सीएम शिवराज ने लिखा है कि आज का दिन खुशियां मनाने का दिन है। उन्होंने लिखे ब्लॉग में बीते करीब 20 सालों में प्रदेश में आए बदलावों के बारे में भी बताया और सरकार की उपलब्धियों का बखान किया है।

Advertisment

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिखा है कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन हमारी संस्कृति और उसके जुड़ाव का प्रतिबिम्ब है,अपनत्व का प्रकटीकरण है,मध्यप्रदेश निर्माण का संकल्प और विज़नहै। पिछले कुछ वर्षों में प्रदेशवासियों ने समभाव से मध्यप्रदेश के गौरव और समृद्धि को विस्तार दिया है। मध्यप्रदेश की निरंतर प्रगति और निर्माण ने हमारे आत्म-विश्वास को बढ़ाया है। मध्यप्रदेश न केवल भौगोलिक दृष्टि से देश काहृदय प्रदेश है, बल्कि अपनी बहुरंगी, बहुमुखीविशेषताओं के कारण यह देश के दिल की धड़कन भी है। यह वन, अन्न, खनिज, कला, पर्यटन, शिल्प, कृषि और जल संपदासे समृद्ध है। मध्यप्रदेश की 67 वर्ष की इस यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आये हैं। पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश पिछड़े और बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकलकर अग्रणी राज्य बन गया है।

आज हम आत्म-निर्भर और समृद्ध मध्यप्रदेश की दिशा में अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को आत्मसात करके ही हम आगे बढ़ रहे हैं। हमने जन-कल्याण, सुराज और विकास की त्रिवेणी को शासन तंत्र का आधार स्तंभ बनाकर जनता के जीवन को बदलने का काम किया है। आज का दिन भारत के गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली और समृद्धशाली इतिहास को स्मरण करने और 21वींसदी की चुनौतियों का सामना करने के लिये स्वयं को तैयार करने का अवसर भी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए हमें आत्म-निर्भर भारत के निर्माण का संकल्प दिया है। मध्यप्रदेश इस संकल्प की सिद्धि के लिये प्रयासरत है।

शिवराज ने बताया कितना बदला मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ब्लॉगमें बताया कि साल 2003 में प्रदेश में सिर्फ 44 हजार किलोमीटर सड़कें थी, लेकिन अब 3 लाख किलोमीटर क्षेत्र की सड़कों का विस्तार हो चुका है। पहले प्रदेश में बिजली कभी कभी आती थी, लेकिन अब 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। 2003 में विद्युत क्षमता 5 हजार 173 मेगावॉट थी, जो अब बढ़कर 22 हजार 672 मेगावॉट हो गई है। देश में मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है, जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू की है जो की हमने इतिहास रचा है। पहले प्रदेश में 5 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन अब 24 कॉलेज है। एमपी ने स्वच्छता में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में 72 साल बाद चीते भी एमपी में आए हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि प्रदेश में निवेश के लिए जनवरी 2023 को इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। सीएम शिवराज ने अंत में लिखा कि मध्य प्रदेश को हार्ट ऑफ इंडिया के साथ ही लंग्स ऑफ इंडिया बनाने का भी प्रयास जारी है।

Advertisment
madhya pradesh cg foundation day foundation MP news chhattisgarh Foundation Day Madhya Pradesh Foundation Day CM Shivraj Singh सीएम शिवराज सिंह electricity MP Foundation Day 62nd foundation day 64th foundation day of mp 64th foundation day of mp news foundation day mp foundation day 2019 mp foundation day 2019 in bhopal mp foundation day 2019 news mp foundation day 2019 video cheetah Kuno National Park MP Foundation Day 2022: 67th madhya pradesh foundation day chhattisgarh foundation day 2022 chhattisgarh state foundation day state foundation day cm shivraj singh blog medical college in mp mp roads Shivraj Singh Blog एमपी स्थापना दिवस शिवराज सिंह ब्लॉग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें