मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट के मंदाकिनी नदी के तट पर गधों का एक अनोखा मेला लगा है, जिसमें सलमान और शाहरुख से लेकर कई गधों और खच्चर की बोली लगाई जा रही है। चित्रकूट में लगे इस गधों के मेले में अलग-अलग प्रदेशों के कारोबारी खच्चर और गधे लेकर पहुंचे हैं, जिनकी बोली भी लग रही है। मेले की खूबी यह है कि यहां खरीददार और बेचने वालों से ज्यादा देखने वालों की संख्या पहुंच रही है। बता दें कि गधों का मेला लगाए जाने की यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है। यह मेला दीपावली के अगले दिन से शुरू होता है जो तीन दिनों तक चलता है।
औरंगजेब के समय से लगता आ रहा मेला
स्थानीय लोगों की मानें तो यह मेला औरंगजेब के समय लगता आ रहा है। औरंगजेब के दौर में सेना में जब रसद और अन्य सामान की कमी पड़ गई तो इस पूरे क्षेत्र के खच्चर और गधे मालिकों को एक मैदान में एकत्रित किया गया और उनकी खरीदी हुई, तब से इस मेले की शुरूआत हुई थी जो अब तक चला आ रहा हैं।
फिल्मी सितारों के नाम पर गधों के नाम
गधों के इस मेले में अलग-अलग प्रजाति के गधे और खच्चर बिकने आते है। जिनमें से कई गधों और खच्चरों का नाम फिल्मी सितारों के नाम पर होते है। इनमे से कई गधों और खच्चर को शाहरुख, सलमान और कैटरीना के नाम से पुकारा जा रहा है। फिल्मी सितारों के नाम के कारण गधों का यह मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।