Advertisment

मध्यप्रदेश में करना होगा चंद्रमा का कुछ इंतजार - सारिका घारू

author-image
deepak
मध्यप्रदेश में करना होगा चंद्रमा का कुछ इंतजार - सारिका घारू

चन्द्रमा के उदय के साथ जुड़ा महिलाओं के उल्लास पर्व करवा चौथ पर आज सूर्यास्त के बाद चन्द्रमा का इंतजार रहेगा। संचार माध्यमों से वैसे तो उदित हुये चंद्रमा को प्रसारित किया जायेगा ही लेकिन आपके अपने शहर में अपनी आंखों से चंद्रदर्शन करने के लिये सटीक समय की जानकारी नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने दी।

Advertisment

publive-image

सारिका ने बताया कि देश के पूर्वी राज्यों में पहले उदित हुआ दिखाई देकर यह क्रमशः पश्चिमी राज्यों में दिखता जायेगा। सारिका ने बताया कि पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूमने के कारण पहले छत्तीसगढ़ के शहर आयेंगे इसके बाद मध्यप्रदेश के पूर्वी शहर जैसे जबलपुर में देख सकेंगे। कुछ मिनिट बाद भोपाल जैसे मध्य के शहर होंगे। उसके बाद पश्चिमी शहर इंदौर, उज्जैन, खरगौन, झाबुआ आदि होंगे। इसके बाद यह पश्चिमी राज्यों के शहरों में दर्शन देगा।

publive-image
मध्यप्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी शहरों में यह अंतर 30 मिनिट तक का होगा। चंन्द्रमा 3 लाख 92 हजार 6 सौ किमी की दूरी पर रहते हुये लगभग 90 प्रतिशत चमक के साथ दर्शन देगा। सारिका ने बताया कि चंद्रोदय के समय का अर्थ चंद्रमा का क्षितिज पर आना आरंभ होना है। अगर सामने कोई रूकावट नहीं है तो इसे देखा जा सकता है अन्यथा कुछ उपर आने के बाद ही यह आपको दर्शन देगा। चंद्रदर्शन पर आधारित भारतीय सांस्कृतिक पर्व अब मध्यभारत का भी प्रमुख त्यौहार हो गया है। तो इंतजार आरंभ कर दीजिये करवाचौथ के चमकते चन्द्रमा के दर्शन का।

कहां कब दिखेगा चांद

बिलासपुर रात्रि 08ः03
रायपुर रात्रि 08ः07
जबलपुर रात्रि 08ः10
छिंदवाड़ा रात्रि 08ः17
रायसेन रात्रि 08ः19
नर्मदापुरम रात्रि 08ः20
इटारसी रात्रि 08ः21
भोपाल रात्रि 08ः21
सीहोर रात्रि 08ः22
उज्जैन रात्रि 08ः27
इंदौर रात्रि 08ः28
धार रात्रि 08ः31
बड़वानी रात्रि 08ः33
झाबुआ रात्रि 08ः33
खरगोन रात्रि 08ः33
जयपुर रात्रि 08ः19
जोधपुर रात्रि 08ः32

Advertisment
moon #karwachauth karwa chauth 2022 moon rise time karwa chauth moon karwa chauth moon rise karwa chauth moon rise time karwa chauth moon rising time karwa chauth moon time karwa chauth moon timing karwachauth 2022 moon rising time karwachauth chandroday muhurat 2022 karwachauth moon karwachauth moon live karwachauth moon special karwachauth vrat 2022 date latest karva chooth moon live karva chauth moon moon on karva chauth moon. karwa chauth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें