Advertisment

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती, आदेश जारी

author-image
deepak
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती, आदेश जारी

MP Guest Teachers Recruitment : मध्यप्रदेश लोक शिक्षण आयुक्त ने एक बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला अतिथि शिक्षकों के हित में लिया गया है। मध्य प्रदेश में करीब 26 हजार शिक्षकों के तबादले के बाद प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बिगड़ गई है। प्रदेश में वर्तमान में 2357 स्कूल शिक्षक विहीन और 8307 स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षक हैं। ऐसी स्थिति में अब आयुक्त लोक शिक्षण आयुक्त ने ऐसे विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था के लिए संयुक्त संचालक व जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।

Advertisment

लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को स्थानांतरण नीति 2022 के तहत अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन और प्रशासकीय ट्रांसफर के संबंध में निर्देश जारी किया। इसमें कहा गया है कि स्थानांतरण में 43118 ऑनलाइन आवेदन के विरुद्ध 25905 ट्रांसफर किए गए हैं। निर्देश में लोक शिक्षण आयुक्त ने कहा है कि स्थानांतरण प्रक्रिया से शिक्षक विहीन शालाओं एवं एक शिक्षकीय शालाओं की संख्या में क्रमश 103 एवं 1154 की कमी आई है। जबकि वर्तमान में 2357 शिक्षक विहीन एवं 8307 एक शिक्षकीय शालायें विद्यमान हैं।

अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति

आयुक्त द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि ऐसी सभी शालाएं जहां शिक्षकों की अत्यधिक कमी है अथवा स्थानांतरण के द्वारा शिक्षक के पद रिक्त हुए हैं, ऐसे सभी स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाए, ताकि शिक्षण व्यवस्था प्रभावित न हो, निर्देश में कहा गया ऐसी सभी शालाएं जहां हाल ही में स्थानांतरण के माध्यम से पदस्थापना की गई है, उन स्थानों पर यदि पूर्व से अधिक शिक्षक कार्यरत रहे हैं तो उन्हें तत्काल कार्यमुक्त किया जाए।

madhya pradesh bhopal news MP news MP Education Department Commissioner of Public Education Directorate of Public Instruction guest teachers will be recruited in schools of Madhya Pradesh Latest News of Madhya Pradesh in Hindi Madhya Pradesh Latest News Hindi Recruitment of guest teachers will be done in MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें