Advertisment

मध्यप्रदेश का यह जिला इस मामले में बना नंबर वन, CM कर चुके सम्मानित

author-image
deepak
मध्यप्रदेश का यह जिला इस मामले में बना नंबर वन, CM कर चुके सम्मानित

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में ऊर्जा के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर ऊर्जा साक्षरता अभियान जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 नवंबर 2021 को शाजापुर से ऊर्जा साक्षरता अभियान की शुरूआत की थी। शुरुआत से ही शाजापुर ऊर्जा साक्षरता पंजीयन में प्रथम स्थान पर रहा है। कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व में शाजापुर प्रदेश में ऊर्जा साक्षरता अभियान में सर्वाधिक 1 लाख से अधिक नागरिको का पंजीयन व प्रमाणीकरण करके ऊर्जा साक्षर बनाया गया है।

Advertisment

publive-image

ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ‘‘ऊर्जा साक्षरता अभियान‘‘ अभियान अंतर्गत शाजापुर में अधिक से अधिक आमजनो की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अभी तक प्रदेश में सर्वाधिक 01 लाख से अधिक लोगो को ऊर्जा साक्षरता पोर्टल पंजीकृत किया जाकर अभियान से जोड़ा गया है। इन्ही सराहनीय प्रयासो को लेकर CM शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल में कलेक्टर दिनेश जैन को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया जा चुका है।

publive-image

शाजापुर में ऊर्जा साक्षरता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर दिनेश जैन के द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की गई। जिसमें प्रथम चरण में समस्त विभागों के शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों के शत प्रतिशत ऊर्जा साक्षरता पोर्टल पर पंजीयन के साथ सर्टिफिकेशन करवाया जाकर अभियान से जोड़ा गया। 1 लाख अधिक लोगो का जिसको लेकर जिले प्रशासनिक अधिकारीयो व आमजन में हर्ष की लहर है। ऊर्जा साक्षरता के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया था। ऊर्जा साक्षरता अभियान में आम नागरिकों, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं शासकीय कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। ऊर्जा की बचत के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस अभियान से जुड़ने हेतु आमजनों को प्रेरित भी किया जा रहा है।

publive-image
जिले के नगरीय निकायों में कलेक्टर श्री जैन सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अभियान चलाया गया। अभियान में 13 सितंबर को शाजापुर शहर में तथा 23 सितंबर को राज्य शासन द्वारा चलाये गए सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जिले की समस्त नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय अभियान चलाया गया। इसी के साथ विगत 14 अक्टूबर को जिले के नगरीय निकाय शुजालपुर एवं अकोदिया में भी कलेक्टर श्री जैन के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जाकर अधिक से अधिक आमजनो को ऊर्जा बचत के बारे में जागरूक कर अभियान से जोड़ा गया है। अभियान के दौरान कलेक्टर द्वारा जिले के नागरिको से ऊर्जा बचत के लिए 01 घंटे (प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक) स्वेच्छा से विद्युत उपकरण बंद रखे जाने की अपील की गई। कलेक्टर की अपील पर जिले के नागरिको द्वारा विद्युत उपकरण बंद रख कर अभियान में सहयोग दिया गया।

Advertisment

publive-image

प्रदेश में सर्वप्रथम शाजापुर जिले के 01 लाख से अधिक नागरिको को ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ने पर कलेक्टर दिनेश जैन ने अभियान से जुड़े प्रत्येक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। साथ ही अभियान हेतु विशेष प्रयास के लिए ऊर्जा साक्षरता अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी जीएल गुवाटिया, जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक बीरमसिंह सौंधिया के द्वारा किये गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई। साथ ही जिले के समस्त नागरिकों को अभियान से जोड़ने, ऊर्जा बचत के प्रति जागरूक करने एवं लोगो द्वारा ऊर्जा के व्यय को कम करने के उपाय अपनाये जाने के लिए अभियान में निरंतरता बनाए रखने के निर्देश कलेक्टर श्री जैन द्वारा दिए हैं।

chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news 2019 shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news shajapur breaking news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें