Advertisment

भोपाल से रीवा और दतिया तक चलेगा विमान, राज्य सरकार की बड़ी तैयारी

author-image
deepak
भोपाल से रीवा और दतिया तक चलेगा विमान, राज्य सरकार की बड़ी तैयारी

Bhopal to Rewa-Datia Aircraft : नए साल के मोके पर रीवा और दतिया के लिए हवाई उड़ान की सौगात मिलने जा रही है। हाल ही में भारत सराकर ने छोटे छोटे शहरों की कनेक्टिविटी को बढाने के लिए उड़े देश का आम नागरिक योजना आरंभ की है जिसके तहत भोपाल से रीवा और दतिया शहर को जोड़ने का प्लान तैयार किया जा रहा है।

Advertisment

खबरों के अनुसार नागर विमानन महानिदेशालय ने उड़ान सेवा शुरू करने की स्वीकृ​ति दे दी है। जिसके बाद अगले छह माह के अंदर दोनों शहरों को हवाई उड़ान से जोड़ा जा सकता है। बताया जा रहा है कि रीवा में नाया एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है जिसके तहत जल्द ही रीवा में एयपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि इस रूट पर 19 सीटों वाला विमान चलाया जाएगा।

इतना होगा किराया?

भोपाल से रीवा और दतिया के बीच छोटा एयरक्राफ्ट चलाया जाएगा। केंन्द्र सरकार की इस योजना के तहत किराया करीब 2500 से 3000 के बीच होगा। उम्मीद है कि इस रूट पर विमानन कंपनी को पर्याप्त यात्री मिल सकेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले एलायंस एयर ने ग्वालियर, जबलपुर और बिलासपुर के बीच विमान सेवा शुरू की थी, लेकिन पर्याप्त यात्री नहीं मिलने के चलते तीन महीने बाद इसे बंद कर दिया गया था। वही अहमदाबाद—हैदराबाद उड़ान को भी बंद कर दिया गया है। यह भी बता दें कि पांच साल पहले वेंचुरा एयर टैक्सी ने भोपाल को रीवा—सतना से जोड़ने के लिए विमान सेवा को शुरू करने का मन बनाया था लेकिन यात्री नहीं ​मिलने के चलते इसे कैंसिल कर दिया गया था।

Advertisment

hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh mp news in hindi bhopal madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar Bhopal Aviation News Bhopal to Datia Aircraft Bhopal to Datia flight Bhopal to Rewa Aircraft Bhopal to Rewa flight Bhopal to Rewa-Datia Aircraft Bhopal to Rewa-Datia flight Datia Airport Rewa Airport Rewa-Datia Aircraft Rewa-Datia airport Small Aircraft Small Aircraft service भोपाल से रीवा एयरक्राफ्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें