Advertisment

भोपाल में मुफ्त इंट्री के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन, पर्यटन निगम के तीन दिवसीय आयोजन में उठाएं लुत्फ

author-image
Bansal News
भोपाल में मुफ्त इंट्री के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन, पर्यटन निगम के तीन दिवसीय आयोजन में उठाएं लुत्फ

भोपाल। new year 2023 celebration in bhopal अब इस संडे की सुबह नए साल 2023 से होगी। कोरोना काल की पाबंदियों के बाद इस बार न्यू ईयर मनाने में युवाओं के साथ ही समाज का हर वर्ग कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसी बीच भोपाल वासियों के लिए भी न्यू ईयर का सेलिब्रेशन प्लान कर रहे युवाओं और लोगों के लिए पर्यटन निगम ने भी खास पेशकश की है। पर्यटन निगम नए साल के स्वागत में 3 दिवसीय जश्न-ए-भोपाल का आयोजन करने जा रहा है, जिसके तहत साल 2022 की विदाई के साथ ही ने साल 2023 की शुरुआत का जश्न मनाया जाएगा। new year 2023

Advertisment

new year in bhopal इस संबंध में पर्यटन निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन के अनुसार भोपाल में नए साल का जश्न मनाने के लिए 29 दिसंबर से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। यह कार्यक्रम 31 दिसंबर तक मनाया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में प्रति दिन शाम 7 बजे से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत पहले दिन फॉक रॉक बैंड युग्म की प्रस्तुति होगी तो वहीं दूसरे दिन फॉक रॉक बैंड, चार हजारी और तीसरे दिन रंग सारी गीत फेम कनिष्क सेठ और फिडल क्रॉफ्ट की प्रस्तुति दी जाएगी। new year celebration

bhopal बता दें कि इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां भी भव्य तरीके से की गईं हैं। आयोजनों के लिए यहां लाइटिंग से सजावट की गई है। साथ ही हाथ से बने सामानों- हथकरघा को को प्रोत्साहित करने के लिए भी व्यवस्था की गई है। इस आयोजन की खास बात यह है कि लोगों को न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए यहां मुफ्त में प्रवेश दिया जाएगा। यहां पहुंचकर लोग आनंद और उत्साह के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखते हुए बीत रह साल की विदाई और आने वाले नए साल की स्वागत कर सकेंगे। new year in bhopal

New Year bhopal bandha talab Celebration tourism corporation 'event' Enjoy free entry New Year 2023 will be celebrated with free entry in Bhopal. Enjoy in the three day event of Tourism Corporation the three day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें