/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/SAY-YES-TO-LIFE-Bhopal-scaled-1.jpg)
विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के अवसर पर भोपाल एयरपोर्ट ने लोगों को जीवन के महत्त्व को बताने के उद्देश्य से एक सेल्फ़ी पॉइंट बनाया है जिसका संदेश है से यस टू लाइफ। अर्थात जीवन में हर परिस्थिति में आपका अस्तित्त्व सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-21-at-6.44.34-PM-1-859x387.jpeg)
सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण करते हुए भोपाल विमानपत्तन के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट का सुझाव SAY YES TO LIFE (यस टू लाइफ) अभियान को चला रहे मनोचिकित्सक डॉ सत्यकांत त्रिवेदी (Psychiatrist Dr Satyakant Trivedi) द्वारा दिया गया था। उन्होंने बताया कि जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिए।उन्होंने कहा कि हम संस्थान के प्रत्येक कर्मचारी के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए कटिबद्ध हैं और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का संचालन करते रहेगें। श्री अवस्थी ने डॉ सत्यकांत त्रिवेदी (Psychiatrist Dr Satyakant Trivedi) के अभियान की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
https://twitter.com/aaibplairport/status/1583430064724901888
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-21-at-6.44.34-PM-745x559.jpeg)
इस अवसर पर मनोचिकित्सक डॉ सत्यकांत त्रिवेदी (Psychiatrist Dr Satyakant Trivedi) ने मानसिक स्वास्थ्य साक्षरता विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि मानसिक रूप से स्वास्थ्य व्यक्ति ने केवल अपनी जीवन की गुणवत्ता को सुचारू रूप से चलाता है अपितु अपने संस्थान हेतु बेहद उत्पादक होता है। संस्थाओं में मानसिक स्वास्थ्य नीति का लाना बेहद कारगर कदम हो सकता है। सार्वजनिक स्थान पर इस तरह के सेल्फी प्वाइंट से लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी और कहीं न कहीं जीवन के प्रति आशा जागृत होगी।उन्होंने निदेशक श्री अवस्थी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु उठाया गया यह कदम देश के अन्य संस्थानों के लिए अनुकरणीय होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-21-at-6.44.33-PM-745x559.jpeg)
इस अवसर पर CISF के डिप्टी कमाण्डेन्ट मान सिंह ने कहा कि हमारे जवानों को अपने साथियों से हमेशा संवाद बनाये रखना चाहिए।तनाव हम सबके जीवन का अनिवार्य हिस्सा है अतः हमें उसे प्रबंधित करना सीखना होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-21-at-6.44.35-PM-859x387.jpeg)
भोपाल के मनोचिकित्सक डॉक्टर सत्यकांत त्रिवेदी (Psychiatrist Dr Satyakant Trivedi) से यस टू लाइफ (SAY YES TO LIFE) कैंपेन विगत कई वर्षों से चला रहे है और अब उनके इस अभियान के समर्थन में भोपाल एयरपोर्ट भी शामिल हो गया है। से यस टू लाइफ कैंपेन का समर्थन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ,फिल्मी दुनिया के हस्तियों सहित देश और दुनिया के कई प्रमुख दिग्गज कर चुके है। डॉक्टर सत्यकांत त्रिवेदी मध्यप्रदेश सरकार की आत्महत्या रोकथाम रणनीति बनाने के टास्क फोर्स के सदस्य भी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें