Advertisment

भारत—पाक युद्ध के हीरो भैरों सिंह राठौड़ का निधन, जोधपुर में ली अंतिम सांस

author-image
deepak
भारत—पाक युद्ध के हीरो भैरों सिंह राठौड़ का निधन, जोधपुर में ली अंतिम सांस

भारत-पाकिस्तान युद्ध में दुशमनों को दादी नानी याद दिलाने वाले भैरों सिंह राठौड़ का जोधपुर में निधन हो गया है। भैरों सिंह को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वह 1987 में बीएसएफ से सेवानिवृत्त हुए थे। राठौर 1971 युद्ध के दौरान लोंगेवाला पर तैनात थे। भैरो सिंह को सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। राठौड़ को 1972 में सेना पदक के अलावा कई अन्य सैन्य सम्मानों और असैन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया।

Advertisment

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राठौड़ को फोन किया था। पीएम ने उनसे कहा था कि 1971 के युद्ध में उनके योगदान के लिए राष्ट्र ऋणी है और देश उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहा है। वर्ष 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर में भैरों सिंह राठौड़ की भूमिका सुनील शेट्टी ने निभाई थी। फिल्म में तो भैरों सिंह शहीद हो गए थे लेकिन असली बीएसएफ जवान और उसकी हिम्मत, शौर्य और बहादुरी की विरासत जीवित है।

बता दें कि राठौड़ को थार रेगिस्तान में लोंगेवाला चौकी पर तैनात किया गया था, जो बीएसएफ की एक छोटी टुकड़ी की कमान संभाल रहे थे, जिसके साथ सेना की 23 पंजाब रेजिमेंट की एक कंपनी थी। यह उन जांबाज जवानों की बहादुरी थी जिसने 5 दिसंबर, 1971 को इस स्थान पर एक हमलावर पाकिस्तानी ब्रिगेड और टैंक रेजिमेंट को ध्वस्त कर दिया था।

bsf news 1971 Victory Day aiims jodhpur Bhairon Singh Rathore bhairon singh rathore dies Bhairon Singh Rathore health Border film hero health Indo Pak War 1971 Longewala Chowki
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें