Advertisment

भारत-अमेरिका महत्वपूर्ण साझेदार, कई मुद्दों पर मिलकर कर रहे हैं काम: एंटनी ब्लिंकन

author-image
Bansal news
भारत-अमेरिका महत्वपूर्ण साझेदार, कई मुद्दों पर मिलकर कर रहे हैं काम: एंटनी ब्लिंकन

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा है कि पिछले ढाई वर्षों में भारत और अमेरिका के संबंधों में बदलाव आये हैं और वे महत्वपूर्ण भागीदार बन गए हैं।

Advertisment

सेमीकंडक्टर से लेकर अंतरिक्ष तक मिलकर कर रहे हैं काम

व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में शुक्रवार को आयोजित दोपहर के भोज में ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा कि सेमीकंडक्टर से लेकर अंतरिक्ष तक और शिक्षा से लेकर खाद्य सुरक्षा तक, भारत और अमेरिका पहले से कहीं अधिक मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं।

21  से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर मोदी

राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के निमंत्रण पर मोदी 21  से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे।

ब्लिंकन ने कहा, ‘‘पिछले ढाई वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों में परिवर्तन आया है। हम पहले से कहीं अधिक मुद्दों पर एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं, जैसे - सेमीकंडक्टर से लेकर अंतरिक्ष तक, शिक्षा से लेकर खाद्य सुरक्षा तक। ऊर्जा, महत्वाकांक्षा और हमारे सहयोग की संभावनाएं असीमित हैं।’’

Advertisment

बताया 21वीं सदी का निर्णायक संबंध

ब्लिंकन ने कहा, ‘‘जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि अमेरिका और भारत महत्वपूर्ण भागीदार बन गए हैं। वहीं, राष्ट्रपति बाइडन ने इस साझेदारी को 21वीं सदी का निर्णायक संबंध बताया है।’’

उन्होंने कहा कि दोनों देश साथ मिलकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया भर में अधिक शांति और स्थिरता को बढ़ावा दे रहे हैं, बीमारी से लड़ रहे हैं, प्राकृतिक आपदाओं का मुकाबला कर रहे हैं, समुद्री सुरक्षा को मजबूत कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों के लिए समर्थन में खड़े हैं।

ब्लिंकन ने कहा कि भारत और अमेरिका भावी पीढ़ियों के लिए धरती की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं, किफायती सौर पैनल और टिकाऊ विमानन ईंधन विकसित कर रहे हैं।

Advertisment

भारतीय प्रवासियों से समृद्ध है अमेरिका

उन्होंने कहा, ‘‘भारत, अमेरिका में दैनिक जीवन का हिस्सा है। हम समोसे के साथ झुम्पा लाहिड़ी के उपन्यासों का आनंद लेते हैं। हम मिंडी कलिंग के हास्य पर हंसते हैं। हम ‘कोचेला’ में दिलजीत दोसांझ की धुन पर नाचते हैं। श्रीमान प्रधानमंत्री, व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि हम योग करके खुद को फिट और स्वस्थ रखते हैं।’’

ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका संपन्न भारतीय प्रवासियों से समृद्ध है।

ये भी पढ़ें:

वैश्विक बदलाव लाने वाली टेक्नोलॉजी विकसित करेंगे भारत-अमेरिका: बाइडन

मिस्र के लिए हुए रवाना मोदी, भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली आधिकारिक मिस्र यात्रा होगी

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उपलब्धि सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा: प्रधानमंत्री मोदी

Advertisment
narendra modi नरेंद्र मोदी भारत-अमेरिका Antony Blinken भारत-अमेरिका संबंध india america Indo-US relation एंटनी ब्लिंकन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें