/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bjp-02.jpg)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जम्बे ताशी के निधन पर शोक जताया और कहा कि वह एक ऐसे नेता थे, जिनमें समाज सेवा को लेकर जुनून था। ताशी का बुधवार को गुवाहाटी के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। अरुणाचल प्रदेश के लुमला विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे ताशी (48) भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य भी थे।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जाम्बे ताशी के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनकी पहचान एक भरोसेमंद नेता की थी, जो समाज की सेवा करने के लिए जुनूनी थे। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत की। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।’’ ताशी तवांग जिले की लुमला सीट से 2009 में कांग्रेस के टिकट पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वह 2014 में दोबारा निर्वाचित हुए। प्रदेश में 2019 का विधानसभा चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर जीता था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें