Advertisment

बड़ी खबर : पूर्व प्रधानमंत्री को मिली बड़ी राहत ! इस मामले में मिली जमानत

author-image
Bansal News
बड़ी खबर :  पूर्व प्रधानमंत्री को मिली बड़ी राहत ! इस मामले में मिली जमानत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने झूठे हलफनामे दाखिल करने के आरोप से जुड़े एक मामले में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अग्रिम जमानत दे दी। यह मामला प्रतिबंधित अनुदान हासिल करने को लेकर निर्वाचन आयोग के समक्ष झूठे हलफनामे दाखिल करने के आरोप में खान और उनकी पार्टी के खिलाफ दर्ज किया गया था। संघीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ यह मामला दर्ज किया था। प्राथमिकी के अनुसार वूटन क्रिकेट लिमिटेड के मालिक आरिफ मसूद नकवी ने खान की पार्टी के नाम से पंजीकृत एक बैंक खाते में “गलत तरीके से” धन हस्तांतरित किया था।

Advertisment

सुरक्षा के बीच अदालत में पेश हुए

खान ने अपने वकील सलमान सफदर के माध्यम से सुबह इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, जिस पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया गया। खान कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश हुए। मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनाल्लाह ने 5,000 रुपये के मुचलके पर खान को 18 अक्टूबर तक के लिए जमानत दे दी। अदालत ने संघीय जांच एजेंसी के खान को गिरफ्तार करने पर भी रोक लगा दी। पिछले महीने, निर्वाचन आयोग ने ‘पीटीआई’ के खिलाफ दर्ज प्रतिबंधित अनुदान हासिल करने के मामले में अपने फैसले में कहा था कि पार्टी को वास्तव में ऐसा धन प्राप्त हुआ था।

Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news Hindi News Channel MP MP Breaking News In Hindi Today imran khan PM Imran Khan imran khan latest imran khan news imran khan speech imran khan speech today imran khan latest news imran khan today imran khan pti Big relief to former Prime Minister imran khan arrest imran khan bail imran khan case imran khan case today imran khan get bails imran khan gets pre-arrest bail imran khan granted bail imran khan hearing imran khan live imran khan news today imran khan today news imran khan's transit bail latest news imran khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें