/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sarkari-nokri.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 2021 में राज्य में आयोजित तीन भर्ती परीक्षाओं को अनियमितताओं के मद्देनजर रद्द कर दिया है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने यह जानकारी दी। रद्द की गई तीन परीक्षाएं मई 2021 में आयोजित स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा हैं और जो क्रमश: जुलाई 2021 तथा सितंबर 2021 में आयोजित वन रक्षकों और सचिवालय सुरक्षा गार्डों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थीं। मर्तोलिया ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों में 1,282 पदों के लिए अब अगले साल मार्च में नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उन्होंने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि यूकेएसएसएससी ने यह फैसला इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने और बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों द्वारा अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किए जाने के मद्देनजर किया। उन्होंने कहा कि एसटीएफ की जारी जांच में इस साल की शुरुआत में इन परीक्षाओं के पेपर लीक होने का पता चला था। साथ ही इसने बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान भी की थी जिन्होंने परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग किया था।
उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ही अगले साल मार्च के संभवत: दूसरे सप्ताह में होने वाली नई परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब रद्द की गई परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले उम्मीदवारों को नई परीक्षाओं में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें