Advertisment

बॉलीवुड के किंग खान के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किए जाएंगे Shahrukh Khan

author-image
Bansal News
बॉलीवुड के किंग खान के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किए जाएंगे Shahrukh Khan

नई दिल्ली। हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान को सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे संस्करण में मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। फिल्मोत्सव के आयोजकों ने एक बयान में कहा कि शाहरुख खान को फिल्म जगत में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। उन्हें जेद्दा में लाल सागर के पूर्वी तट पर एक दिसंबर को आयोजित उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Advertisment

खान ने कहा, ‘‘मैं रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस पुरस्कार को प्राप्त करने को लेकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यहां सऊदी अरब के मेरे प्रशंसकों के बीच उपस्थित रहने को लेकर आशान्वित हूं।’’ खबरों के अनुसार, इस समय वह सऊदी अरब में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्मोत्सव के सीईओ मोहम्मद अल तुर्की ने शाहरुख खान को असाधारण प्रतिभावान और वैश्विक सुपरस्टार की संज्ञा दी। फिल्मोत्सव का समापन 10 दिसंबर को किया जाएगा जिसमें 61 देशों से 41 भाषाओं की 131 फीचर फिल्म और लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

king khan Shah Rukh Khan शाहरुख खान Red Sea Film Festival Red Sea Film Festival 2022 Red Sea Film Festival in Jeddah Red Sea International Film Festival Shah Rukh Khan Honored Shahrukh Khan Awards
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें