Advertisment

बेटी ने ICU में शादी करके की मां की अंतिम इच्छा पूरी, 2 घंटे बाद मां का निधन

author-image
deepak
बेटी ने ICU में शादी करके की मां की अंतिम इच्छा पूरी, 2 घंटे बाद मां का निधन

Bihar Gaya News : आपने कई शादियां देखी होंगीख्, लेकिन क्या आपने कभी किसी अस्पताल के आईसीयू में शादी देखी है। जी हां ऐसी ही एक अनोखी शादी बिहार के गया में हुई जहां एक सरकारी अस्पताल इस शादी का गवाह बना। लेकिन चंद घंटों बाद शादी मातम में भी बदल गई। क्योंकि शादी के 2 घंटे बाद लड़की की मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया। दरसअल, बेटी ने मां की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए सरकारी अस्पताल के आईसीयू में ही अपने हमसफर के गले में बरमाला डालकर शादी रचाई। अस्पताल में हुई इस अनोखी शादी को लेकर काफी चर्चा हो रही है, लेकिन शादी तो हो गई पर दो घंटे बाद बेटी की मां ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के गया के एक निजी अस्पताल का है। यहां बाली गांव के रहने वाले ललन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी वर्मा का इलाज चल रहा था। उनकी हालत गंभीर थी। डॉक्टरों ने परिजनों को पहले ही बोल दिया था की वह कुछ ही समय की महमान है। ऐसे में पूनम ने अपनी बेटी से अपनी अंतिम इच्छा पूरी करने का निवेदन किया। उनकी अंतिम इच्छा थी की वह अपनी बेटी चांदनी की शादी देखें। इसके बाद बेटी चांदनी ने अस्पताल के आईसीयू में ही शादी कर ली।

चांदनी की 26 दिसंबर को थी शादी

जानकारी के अनुसार चांदनी की शादी सलेमपुर गांव के रहने वाले सुमित गौरव के साथ 26 दिसंबर को होना तय थी, लेकिन जब पूनम ने अपनी अंतिम इच्छा बताई तो इसकी जानकारी सुमित के परिजनों को दी गई। इसके बाद दोनों परिजनों ने आपसी सहमति से पूनम की अंतिम इच्छा पूरा करने के लिए अस्पताल में ही शादी करने का निश्चय कर लिया। इसके बाद अस्पताल में ही आईसीयू के बाहर सुमित गौरव और चांदनी ने शादी रचा ली।

मातम में बदली खुशियां

मां की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए बेटी ने अस्पताल में शादी तो कर ही ली, लेकिन चंद घंटो बाद खुशियां मातम में भी बदल गई। शादी के महज दो घंटे बाद लड़की की मां का निधन हो गया।

Advertisment
Bihar news Gaya Chandni daughter fulfilled last wish of Mother Gaya latest news Gaya local news Gaya News marriage in hospital marriage in ICU Married for mother last wish mother last wish unique marriage in Bihar unique marriage in Gaya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें