Advertisment

बीजेपी को झटका, पूर्व वरिष्ठ मंत्री ने बनाई अपनी नई पार्टी

author-image
deepak
बीजेपी को झटका, पूर्व वरिष्ठ मंत्री ने बनाई अपनी नई पार्टी

Janardhan Reddy Political Party: भारतीय जनता पार्टी के एक पूर्व मंत्री ने अपनी ही पार्टी से बगावत कर बड़ा झटका दिया है। पूर्व मंत्री ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। कर्नाटक बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री गली जनार्दन रेड्डी ने बीजेपी से नाराजगी जाहिर की है। बीजेपी से नाराज होकर उन्होंने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया है।

Advertisment

जनार्दन रेड्डी ने रविवार को अपने घर परिजाथा में एक पत्रकार वर्ता के दौरान अपनी नई राजनैतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह अपनी नई पार्टी कल्याण राज्य प्रग​ति पक्ष के साथा प्रारंभ करेंगे। उन्हेांने आगे कहा है कि कर्नाटक की प्रगति मेरा लक्ष्य है। मेरे रास्ते में भले कितनी बाधाएं क्यों ना आ जाए मेरा लक्ष्य आगे बढ़ने का है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी जहां चुनाव लड़ेगी उन क्षेत्रों की घोषणा जल्द की जाएगी। इसके अलावा जल्द ही पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जाएगा।

karnataka news Janardhan Reddy Janardhan Reddy new Political Party karnataka news today Karnataka Rajya Pragathi Paksha जनार्दन रेड्डी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें