Advertisment

बीजेपी के मंत्री ने महिला को भरी सभा में मारा थप्पड़, देखे वीडियो

author-image
deepak
बीजेपी के मंत्री ने महिला को भरी सभा में मारा थप्पड़, देखे वीडियो

कर्नाटक के चामराज नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के हंगला गांव में कार्यक्रम के दौरान हाउसिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मंत्री वी सोमन्ना ने एक महिला को सरेआम थप्पड़ मार दिया। वी सोमन्ना बीजेपी के नेता हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, वी सोमन्ना शनिवार को जमीन का मालिकाना हक देने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने पौने दो सौ लोगों को मकान का मालिकाना हक दिया। लेकिन जब पीड़ित महिला को हक नहीं मिला तो वह भड़कती हुई नजर आई।

Advertisment

https://twitter.com/shubhankrmishra/status/1584068104488767488

इसी बात पर मंत्री ने महिला को थप्पड़ मार दिया। हालांकि महिला ने थप्पड़ खाने के बावजूद मंत्री के पैर छुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला मंत्री से मिलने की कोशिश कर रही थी और मौके पर भीड़ बहुत ज्यादा थी। इसी दौरान मंत्री ने महिला के साथ ये व्यवहार किया। ये कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे निर्धारित था लेकिन मंत्री शाम 6.30 बजे पहुंचे। इस कार्यक्रम में 175 लोगों को लैंड डीड के दस्तावेज बांटे गए।

मंत्री के थप्पड़ के बाद हंगामा

मंत्री के महिला के थप्पड़ मारने की घटना से मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। बाद में विपक्ष ने भी बीजेपी नेता पर निशाना साधा और इस घटना की निंदा की। जिसके बाद मंत्री वी सोमन्ना ने इस घटना के लिए माफी मांगी है।

minister कर्नाटक karnataka news bjp minister slaps woman BJP Minister V Somanna karnataka minister slaps woman minister slaps a woman minister slaps woman minister somanna minister somanna slap women minister v somanna News Hindi News somanna v somanna v somanna beats woman v somanna latest news v somanna minister v somanna minister news v somanna minister slaps a women v somanna minister video goes viral v somanna minister viral video v somanna news v somanna news today v somanna on lady v somanna slaps woman v somanna speech बीजेपी मंत्री वी सोमन्ना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें