/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/qh8hc6kc-sddefault-2.webp)
बिलासपुर में रेलवे के बॉक्सिंग रिंग में शराब पार्टी शराब का मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है.... जहां खिलाड़ी रोज अभ्यास करते हैं, वहीं अफसरों ने मछली फ्राई, चिकन और शराब के साथ जन्मदिन पार्टी मना डाली.... वायरल तस्वीरों में अफसर हाथों में बीयर की बोतल... और गिलास लेकर मस्ती करते नजर आए.... जबकि खिलाड़ियों के मेट को सेंटर टेबल बनाकर उस पर चखना और शराब रखी गई.... खिलाड़ियों का आरोप है कि जिस जगह को वो मंदिर मानते हैं, उसे अफसरों ने मयखाना बना दिया.... बता दे की बिना अनुमति के जोन के स्पोर्ट्स प्रभारी ने ये पार्टी रखी थी, जिसमें बॉक्सिंग कोच नागू, गर्ल्स कोच देवेंद्र यादव, असिस्टेंट कोच सुमित, बॉयज कोच श्रवण बिस्नोई, असिस्टेंट कोच नितिन साक्या और खिलाड़ी विकास ठाकुर समेत कई अधिकारी मौजूद थे। मामला जैसे ही वायरल हुआ, हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए सख्त रुख अपनाया.... चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बी.डी. गुरु की बेंच ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के... महाप्रबंधक तरुण प्रकाश को निर्देश दिया है कि वो शपथपत्र के साथ विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश करें..... जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का पूरा ब्यौरा हो.... अब रेलवे प्रशासन ने तीन अफसरों की जांच कमेटी बनाई है..... जिसमें डीजीएम और स्पोर्ट्स सेल के खेल अधिकारी, डीआईजी और डिप्टी सीपीओ शामिल हैं.... इस कमेटी को तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें