Advertisment

बिना पैसे दिए ले आएं Honda Activa! साथ ही मिल रहा है एक और खतरनाक ऑफर, जानें पूरी डिटेल्स

author-image
Bansal News
बिना पैसे दिए ले आएं Honda Activa! साथ ही मिल रहा है एक और खतरनाक ऑफर, जानें पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली। इस सीजन में त्योहारों की भरमार रहती है फिलहाल फेस्टिव सीजन चल रहा है।इस मोके पर कंपनियां ग्रहकों के लिए ऑफर की भरमार लाती है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। होंडा एक्टिवा की बात करें तो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है। कंपनी के खास ऑफर में आप होंडा स्कूटर को जीरो डाउन पेमेंट की स्कीम पर घर ला सकते है। इतना ही नहीं नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्‍शन भी अवेलेबल है। होंडा ने इस ऑफर की जानकारी विज्ञापन की जरिये दी है। इन दो ऑफर की साथ -साथ एक्टिवा की खरीद पर 5 हजार रुपये का कैशबैक का ऑफर का दिया जा रहा है।

Advertisment

एक्टिवा की बढ़ती सेल को देखते हुए कंपनी ने एक महीने पहले ही इसका प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया था। जिसके बाद सेल में और इजाफा देखने को मिला था। खास बात यह है कि तीनों ऑफर एक्टिवा के स्टैंडर्ड, होंडा एक्टिवा 125, एक्टिवा प्रमियम और एक्टिवा डीएलएक्स वेरिएंट पर मिल रहे है।

hindi news Auto News festival offer honda active no cost emi on hoda active offer on honda activa scooter news zero down payment scheme on honda active जीरो डाउनपेमेंट होंडा एक्टिवा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें