Advertisment

बारिश ने बढ़ाई सब्जी किसानों की चिंताएं, 300 करोड़ का हो सकता है नुकसान

author-image
Pooja Singh
बारिश ने बढ़ाई सब्जी किसानों की चिंताएं, 300 करोड़ का हो सकता है नुकसान

PIC- bansalnews.com

रायपुर: पिछले कई दिनों से प्रदेश में लगातार हो रही बारिश (heavy rainfall) ने सब्जी किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है। सब्जी की फसलों में पानी भरने के कारण अब वह सड़ने की कगार पर है। कृषि वैज्ञानिकों ने 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया है।

Advertisment

उद्यानिकी विभाग ने सभी जिलों को बारिश से हुए नुकसान के आंकलन के लिए पत्र लिखा है। वहीं दूसरी तरफ सब्जी उत्पादक किसानों की मदद के लिए सरकार से राहत पैकेज की मांग भी उठने लगी है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर, दुर्ग, गरियाबंद, बेमेतरा, मुंगेली, महासमुंद और राजनांदगांव जिले में बारिश ने सब्जी की फसल को सबसे ज्यादा बर्बाद किया है।

इसे भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला से दुर्व्यवहार, अस्पताल से निकाला बाहर, जमीन पर बच्चे को दिया जन्म

Advertisment

सब्जियों ने बिगाड़ा परिवार का बजट

वहीं आलू और प्याज के साथ ही अन्य सब्जियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। टमाटर 60 से 70 रुपए, करेला 70, लौकी 30, शिमला मिर्च 100, परवल 80 बरबट्टी 40, मूली 30 से 40 रुपए, खीरा 30 रुपए तो हरा धनिया 10 रुपए का गड्डी मिल रहा है। सब्जियों की कीमत में और तेजी आने की संभावना है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें