Advertisment

बदमाशों पर काल बनकर टूटी एमपी पुलिस, एक रात में 9 हजार अंदर

author-image
deepak
बदमाशों पर काल बनकर टूटी एमपी पुलिस, एक रात में 9 हजार अंदर

MP Police : शनिवार की रात उस समय प्रदेश के बदमाशों में हड़कंप मच गया जब आधी रात में प्रदेश भर की पुलिस ने कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाया। मध्यप्रदेश पुलिस ने राज्यभर में अपने इस अभियान के तहत स्थायी, वारंटी, और क्षेत्रीय लिस्टेड गुंडों, बदमाशों समेत कई अपराधियों को पकड़ा गया। एक रात में पुलिस ने प्रदेशभर से करीब 9 हजार से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया।

Advertisment

दरअसल प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना के दिशा निर्देश के बाद प्रदेश भर में अपराधियों को पकड़ने के लिए शनिवार देर रात कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाया गया। इस अभियान का असर राजधानी भोपाल, इंदौर समेत तमाम जिलों में देखने को मिला। यहां लूट हत्या चाकूबाजी अवैध वसूली सहित कई गंभीर अपराधों में लिप्त आरोपियों को पकड़ा गया। अकेले इंदौर के 36 थानों के प्रभारी सहित 1000 पुलिसकर्मियों के बल को इस अभियान में लगाया गया था। खबरों के अनुसार शनिवार की देर रात इंदौर के सभी थाना इलाकों में लगभग एक हजार से अधिक बदमाशों को पकड़ा गया। जिसमें कई स्थाई, वारंटी और आदतन अपराधी हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों पर हत्या लूट जैसे गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।

जानकारी के मुताबिक इस कॉम्बिंग गश्त अभियान में प्रदेश भर के 17 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। इस अभियान का उद्देश्य था, फरार अपराधियों को पकड़ना, सभी स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों को तामील करना और प्रदेश की जनता के लिए सुरक्षा और शांति कायम करना। पकड़े गए लोगों में लगभग छह हजार वे अपराधी शामिल हैं जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लंबित है। 2,600 के खिलाफ स्थाई वारंट है। जबकि लगभग 100 फरार आरोपी हैं और 200 इनामी आरोपी भी पकड़े गए हैं।

farmers accounts today news madhya pradesh मध्य प्रदेश 000 arrested 9 हजार अपराधी गिरफ्तार Combing operation combing operation for maoists combing operation in kadapa combing operation police combing operations force police combing operation police combing police combing operation police combing operation at arvapally in nalgonda police combing operation at nalgonda police combing operation for maoists police combing operation in kadapa police combing operations police search operation shopian combing operation what is combing operation कॉम्बिंग गश्त अभियान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें