Advertisment

बच्चे की जिद के सामने झुका पूरा का पूरा पुलिस थाना, किया ये काम

author-image
deepak
बच्चे की जिद के सामने झुका पूरा का पूरा पुलिस थाना, किया ये काम

बच्चे भगवान का रूप होते है, लेकिन जब बच्चा मचल जाए तो उसे संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। माता पिता अपने बच्चों की हर जिद को पूरा करने की कोशिश करते है। लेकिन जब बच्चे की डिमांड़ समझ से परे हो तो माता पिता भी क्या करें? ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निशापुरा क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक बच्चे की जिद ने माता पिता को मुसिबत में डाल दिया। वही बच्चे का पिता भी परेशान होकर पुलिस थाने जा पहुंचा।

Advertisment

बच्चे की जिद से परिवार परेशान

दरअसल, भोपाल के निशातपुरा के रहने वाले आकाश मालवीय के 4 साल के बेटे रूद्राक्ष का चौथा जन्मदिन था, लेकिन रूद्राक्ष पुलिस सिंघम के साथ जन्मदिन मानाने की जिद पकड़ ली। रूद्राक्ष की जिद को देख परिवार के लोगों ने उसे खूब मनाने की कोशिश की लेकिन रूद्राक्ष ने किसी नहीं नहीं सुनी। रूद्राक्ष पुलिस अफसरों का फैन है। आकाश मालवीय ने बच्चे को मनाने के लिए उसे एक पुलिस की ड्रेल भी लाकर दी, लेकिन बच्च तो जिद पर अड़ा था। इसके बाद आकाश मालवीय को कुछ नहीं सूझा और पहुंच गए पुलिस थाने।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-05-at-2.05.07-PM.mp4"][/video]

पुलिस थाने पहुेच आकाश

आकाश मालवीय ने पुलिस थाने में अपने बेटे की जिद के बारे में पुलिस अधिकारियों को बताया। थाने में पदस्थ बाल कल्याण अधिकारी एएसआइ सुखवीर यादव ने आकाश को उनके बेटे को पुलिस थाना लाने को कहा। इसके बाद पुलिस थाने में बच्चे के लिए केक, उपहार और गुलदस्ता मंगाया गया। पुलिस थाने में पुलिस की वर्दी में रूद्राक्ष ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान रुद्राक्ष के परिवार के सभी सदस्य भी मौजूद थे।

Advertisment

क्या बोले थाने के टीआई

निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि जब उन्हें और थाने के स्टाफ को बच्चे की जिद के बारे में पता चला तो उसकी अनोखी जिद को पूरा करके उसे खुशी देने की कोशिश की गई। बता दें कि रुद्राक्ष नर्सरी में पढ़ता है। वही आकाश मालवीय एक फर्म में काम करते है। रूद्राक्ष को पुलिस की वर्दी काफी पसंद है। वह पुलिस को देखते ही सैल्युट भी करने लगता है।

police bhopal bhopal news bhopal latest news mp police bhopal police Nishatpura police station Bhopal today news BHOPAL NEWS today Bhopal Police news today police bhopal bhopal police news' MP Police News bhopal news mp bhopal police firing bhopal police news live bhopal police viral video bhopal police की गुंडागर्दी bhopal police javed bhopal police line bhopal police line news bhopal police raid javed bhopal police nishatpura police Nishatpura police station baby birthday viral video of bhopal police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें