Advertisment

बंगाली एक्‍ट्रेस Aindrila Sharma का मस्तिष्क आघात के कारण निधन

author-image
Bansal News
बंगाली एक्‍ट्रेस Aindrila Sharma का मस्तिष्क आघात के कारण निधन

कोलकाता। मस्तिष्क आघात के कारण करीब तीन सप्ताह तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद बंगाली अदाकारा ऐन्द्रिला शर्मा का रविवार को निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। ऐन्द्रिला 24 साल की थीं और उनके परिवार में उनके माता-पिता हैं। बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की मूल निवासी ऐन्द्रिला बंगाली टेलीविजन जगत में एक जाना-पहचाना चेहरा थीं। उन्होंने 'जियो काठी', 'झुमुर' और 'जीवन ज्योति' जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय के जरिए अपनी विशेष पहचान बनाई थी। ऐन्द्रिला ने दो बार कैंसर को मात देते हुए 2015 में पर्दे पर वापसी की थी। ऐन्द्रिला शर्मा इविंग सारकोमा से पीड़ित थीं, यह एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर है जो हड्डियों में या हड्डियों के आसपास के कोमल ऊतकों में होता है।

Advertisment

सर्जरी और कीमोरैडिएशन से उनका इलाज किया गया था। ऐन्द्रिला को एक नवंबर को मस्तिष्क आघात के बाद हावड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके मस्तिष्क के सीटी स्कैन में बाईं ओर भारी रक्तस्राव दिखा। अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘ उनकी गंभीर सर्जरी हुई, और बायोप्सी से पता चला कि उन्हें मस्तिष्क मेटास्टेस हो रहा था। न्यूरोसर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट, क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट, संक्रामक रोग विशेषज्ञ, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट की एक टीम ने उनका इलाज किया।

लेकिन, दुर्भाग्य से हमारे तमाम प्रयासों के बावजूद आज उन्हें हृदय घात हुआ और उन्होंने दम तोड़ दिया। ’’ ऐन्द्रिला ने अपराह्न करीब 12.59 मिनट पर अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ऐन्द्रिला शर्मा को फिल्मों और धारावाहिकों में विभिन्न पात्रों के चित्रण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं युवा अभिनेत्री ऐन्द्रिला शर्मा के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती हूं। उन्हें बहुत कुछ करना था। खतरनाक बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने की उनकी अदम्य भावना हमेशा के लिए एक मिसाल कायम करेगी। उनकी दुखद मौत टेलीविजन उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है।

hindi news topnews entertainment celebs Aindrila Sharma Aindrila Sharma Death Aindrila Sharma Died Aindrila Sharma News Aindrila Sharma passed away Bengali actor Aindrila Sharma cardiac arrests multiple cardiac arrests
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें