Advertisment

प्रसिद्ध मंदिर की रखवाली करने वाले शाकाहारी मगरमच्छ की मौत

author-image
deepak
प्रसिद्ध मंदिर की रखवाली करने वाले शाकाहारी मगरमच्छ की मौत

केरल के कासरगोड में श्री आनंदपद्मनाभ स्वामी मंदिर में प्रसिद्ध शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया की रविवार को मौत हो गई। 75 साल की मगरमच्छ बबिया मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र थी। मंदिर के पुजारियों के मुताबिक, मगरमच्छ अपना अधिकांश समय गुफा के अंदर बिताती थी और दोपहर में बाहर आती थी। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, वह उस गुफा की रखवाली करती थी जिसमें भगवान गायब हो गए थे।

Advertisment

मंदिर परिसर के अंदर बाबिया की तस्वीरें व्यापक रूप से लगाई गई है। कोई नहीं जानता था कि बाबिया तालाब में कैसे आई और सालों तक मंदिर के भक्त यही सोचते रहे कि बबिया स्वयं भगवान पद्मनाभन की दूत है। मगरमच्छ को लेकर लोगों का कहना है कि बाबिया कभी भी हिंसक हो गई या भक्तों पर हमला किया ऐसा कही नहीं हुआ। दो साल पहले मगरमच्छ ने मंदिर के गर्भगृह की सीढ़ियों को अपना रास्ता बनाया। मंदिर के बारे में कहा जाता है कि 1945 में एक ब्रिटिश सैनिक ने प्रांगण के अंदर एक मगरमच्छ को गोली मार दी थी और कुछ ही दिनों में एक और मगरमच्छ सामने आई, जिसका नाम बाद में बाबिया रखा गया।

viral news Viral News in Hindi viral content Anandapadmanabha Swamy Temple Crocodile Babiya death Divine Crocodile Babiya Divine Crocodile Babiya death Kerala news Lake Temple crocodile Sri Anantapura Sri Anantapura Lake Temple
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें