Advertisment

प्रदेशव्यापी आह्वान पर आशा-उषा सहयोगिनी ने किया काम बंद, पहुंची हड़ताल पर

author-image
deepak
प्रदेशव्यापी आह्वान पर आशा-उषा सहयोगिनी ने किया काम बंद, पहुंची हड़ताल पर

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में भी आशा उषा सहयोगी प्रदेश व्यापी आव्हन पर जिले भर में आशाएं 1 सप्ताह के लिए हड़ताल पर चली गई है। उन्हौने स्थानीय मां राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर में प्रदर्शन कर अपनी मांगो को पूरा करने की मांग की।

Advertisment

publive-image

हड़ताल में शामिल महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूरे 12 महीने दिन भर काम कर रही मध्य प्रदेश की अधिकांश आशा कार्यकर्ताओं 2000 निश्चित वेतन में अपना परिवार चलाने को विवश है। अन्य राज्य सरकारें आशाओं को अपनी ओर से अतिरिक्त वेतन दे रही है वहीं मध्य प्रदेश की सरकार आशाओं की वेतन वृद्धि की मांग को पिछले 15 वर्षों से लगातार नकार रही है इस भीषण महंगाई में राज्य सरकार के इस आइडियल रवैया से मध्य प्रदेश की आशा उषा एवं आशा पर्यवेक्षकों में भारी निराशा व आक्रोश व्याप्त है। आशाओं के प्रति मध्य प्रदेश सरकार के इस अन्याय पूर्ण एवं मानवीय बर्ताव के विरोध में मध्य प्रदेश के साथ शाजापुर जिले भर की आशा एवं पर्यवेक्षक पुनः हड़ताल करने पर मजबूर है।

publive-image

हडताल में शामिल महिलाओं ने बताया कि 24 जून 2021 को जो हमारे मिशन संचालक द्वारा निर्णय दिया गया है उसे तुरंत लागू कर आशाओं को 10000 एवं पर्यवेक्षकों को 15000 रुपए निश्चित वेतन तुरंत दिए जाने की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश आह्वान पर 1 सप्ताह की यह हड़ताल 14 से 19 तक रहेगी।

publive-image

chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi Shajapur Accident mp shajapur news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS school bus accident news in shajapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें