Advertisment

पूर्णिमा के चमकते चांद के साथ लाल ग्रह मंगल रहेंगे आकाश में रात भर

author-image
deepak
पूर्णिमा के चमकते चांद के साथ लाल ग्रह मंगल रहेंगे आकाश में रात भर

गुरूवार (8 दिसम्बर 2022)को पृथ्वी का पड़ौसी मंगल पास में होगा। इस शाम हमारी पृथ्वी, मंगलग्रह और सूर्य बीच होगी। इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञानप्रसारक सारिका घारू ने बताया कि सीध में आने से इस समय मंगल से हमारी दूरी दो साल की अवधि के लिये सबसे कम होगी। इस कारण मंगल की चमक भी बढ़कर माईनस 1.9 मैग्नीट्यूड हो जायेगी।

Advertisment

publive-image

सारिका घारू ने बताया कि यह खगोलीय घटना मार्स एट अपोजीशन कहलाती है। गुरूवार शाम लगभग 6 बजे के बाद जब मार्स क्षितिज से 7 डिग्री उपर आ जायेगा जब पूर्वी आकाश में लाल ग्रह के रूप में उदित होकर सुबह 6 बजे पश्चिम में अस्त होगा।

publive-image

सारिका ने बताया कि मंगल की रेगिस्तानी दुनिया को ढ़कने वाली धूल में आयरन ऑक्साइड के कारण यह लाल है। मंगल पर रोवर्स ने जो नमूना लिया उसके आधार पर इसमें लाल, भूरा और नारंगी रंग हैं। पास आने पर इसकी दूरी 5 करोड़ 38 लाख किमी रह सकती है तो दूर जाने पर लगभग 40 करोड़ किमी तक दूर चले जाता है इस कारण इसके आकार में सबसे अधिक अंतर देखा जा सकता है।

publive-image

सारिका ने बताया कि इसका प्रकाश पृथ्वी तक आने में 4.5 मिनिट लगेंगे। इसे बिना किसी यंत्र की मदद से खाली आंखों से देखा जा सकेगा। लेकिन अगर आप टेलिस्कोप से देखेंगे तो मंगल के धु्रवीय ध्रुवीय भाग को देखा जा सकेगा। पूर्णिमा के साथ होने वाली इसे देखना मत चूकिये क्योंकि मार्स एट अपोजीशन की अगली घटना 16 जनवरी 2025 को होगी।

Advertisment
sarika gharu Sarika Gharu news sarika gharu bhopal. bhopal sarika sarika news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें