Advertisment

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपीयो से 525 लीटर अवैध शराब जप्त

author-image
deepak
पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपीयो से 525 लीटर अवैध शराब जप्त

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शााजापुर, जिले मे नशा मुक्ति अभियान के तहत एसपी जगदीश डावर के निर्देशन मे लगातार कार्यवाही जारी है। अभियान के दौरान मादक पदार्थ, अवैध शराब के मामलो में पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है तथा कार्यवाही के साथ साथ जनजागरूकता लाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार की कार्यवाही भी की जा रही है।

Advertisment

publive-image

अभियान में एएसपी टी. एस. बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारीगणो द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रो में अभियान की कार्यवाहीयॉ की जा रही है। एएसपी टी.एल.बघेल ने बताया कि एसपी श्री डावर के निर्देशन में थाना सलसलाई के ग्राम पंपापुर कंजर डेरे में अवैध शराब बनाने की सुचना पर आवश्यक कार्यवाही एसडीओपी बेरछा भविष्य भास्कर थाना प्रभारीगण सलसलाई, शुजालपुर मण्डी, अकोदिया, सुंदरसी व पुलिस लाईन का बल एवं आबकारी विभाग के बल के साथ वहां क्षेत्र मे पहुँचकर अलग-अलग पार्टिया बनाई गई तथा दबिश एवं जांच के दौरान बडी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही थी। जिसमे थाना प्रभारी सलसलाई को निर्देशित कर अपराध क्रमांक 225/22, 226/22, धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम में आरोपीगण 1. रिजेन्द्र कंजर 2. रामस्वरूप कंजर तथा अपराध क्रमांक 227/22 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी अरूण कंजर के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

publive-image

उन्हौने बताया कि कार्यवाही के दौरान जप्त शराब की मात्रा 525 लीटर जिसकी कीमत लगभग 59,700 रू है। मौके पर शराब बनाने के लिए बडी मात्रा मे महुआ लाहन, गुड लाहन मिला । 28000 किलो का महुआ लाहन मौके पर ही नष्ट किया गया है। एएसपी टी.एस. बघेल ने बताया कि एसपी श्री डावर के नेतृत्व में अवैध शराब बनाने वालो एवं बेचने वालो के विरूद्ध जिले में लगातार बड़ी कार्यवाही की जा रही है और कार्यवाही के दौरान अवैध शराब की दबिश एवं कार्यवाही की प्रक्रिया में मौके पर पायी गई शराब की जब्ती एवं शराब का परिक्षण करने तथा अन्य विवेचना में की जाने वाली कार्यवाही के संबंध मे कार्यवाहक प्रधान आरक्षको को विधित एवं विवेचना संबंधी जानकारी भी मौके पर दी जा रही है।

publive-image

उन्हौने बताया कि जिले में नशा के विरुद्ध अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 32 स्थानों एवं अवैध शराब पीने व पिलाने वाले 41 स्थानों को चैक किया गया तथा 17 स्थानो पर जनजागरूकता बैठक / शिविरो का आयोजन किया गया। जिला पुलिस द्वारा अभियान में जनजागरूकता लाने के लिए लगातार प्रयासरत किये जा रहे है व अवैध शराब एवं मादक पदार्थ में संलिप्त बदमाशो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Advertisment

publive-image

chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news 2019 shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur news video shajapur today latest news shajapur today news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS Shajapur police shajapur police news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें