/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pak-movie.jpg)
मुंबई। पाकिस्तान की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' के रिलीज होने पर महाराष्ट्र में विवाद छिड़ गया है। शिवसेना और MNS ने एक बार फिर पाकिस्तानी फिल्मों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और धमकी दी है की वे भारत में किसी भी पाकिस्तानी फिल्म को रिलीज पर रोक लगाने की धमकी दी है। राज ठाकरे की मनसे ने ज़ी स्टूडियोज, मूवीटाइम सिनेमा, अगस्त एंटरटेनमेंट, और तिलक एंटरटेनमेंट सहित कई थिएटर्स को खत लिखा है जिसमे फिल्म को रिलीज न करने की बात कही है साथ ही साथ इसका जोरदार विरोध भी किया है।
इस तारीख को हो सकती है रिलीज
सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार फिल्म 30 दिसंबर को रिलीज होने की उम्मीद है। अब फिल्म रिलीज में ज्यादा समय नहीं बचा है। इस वजह से अब इसका विरोध और ज्यादा बढ़ गया है। अब देखने वाली बात है कि फिल्म रिलीज हो भी पाएगी या नहीं।
पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट कि बात करें तो इसमें मुख्या भूमिका में फवाद खान के साथ माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी, हुमैमा मलिक, गौहर राशीद, फारीस शाफी, अली अजमत, रहीला अघा, बाबर अली, सैमा बलोच जैसे बड़े स्टार्स शामिल है। फिल्म कि स्टोरी 1979 में बनी क्लासिक फिल्म मौला जट का ऑफिशियल रीमेक है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें