Advertisment

पंजाब बैंक ग्राहकों को झटका, 12 दिसंबर के बाद नहीं निकाल पाएंगे पैसे!

author-image
deepak
पंजाब बैंक ग्राहकों को झटका, 12 दिसंबर के बाद नहीं निकाल पाएंगे पैसे!

PNB Bank KYC: अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो यह खबर आपके लिए है। अभी तक जिनके भी केवाईसी अपडेट नहीं हुए है, ऐसे ग्राहकों को जल्द ही झटका लग सकता है। क्योंकि अगर आपका केवाईसी अपडेट नहीं है तो आप 12 दिसंबर के बाद से पैसे नहीं निकाल पाएंगे। बैंक लगातार अपने ग्राहकों से केवाईसी अपडेट करने का बोता आया है। बैंक द्वारा केवाईसी अपडेट करने की अंतिम दिनांक 12 दिसंबर रखी गई है। 12 दिसंबर के बाद अगर केवाईसी अपडेट नहीं किया गया तो ऐसे ग्राहकों को बैंक से लेनदेन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

Advertisment

बैंक ने भेजे नोटिस

पंजाब बैंक ने केवाईसी अपडेट कराने के लिए अपने ग्राहकों को दो बार नोटिस भेज चुकी है। साथ ही समस समय पर एसएमएस द्वारा भी सूचना दे चुकी है। इसके अलावा बैक द्वारा सोशल मीडिया पर भी नेटिफिकेशन जारी कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी कई ग्राहकों ने केवाईसी अपडेट नहीं कराया है।

लेनदेन पर लेगी रोक?

बैंक ने अपने ग्राहकों को आगाह कर दिया है कि अगर तय दिनांक तक केवाईसी अपडेट नहीं किया गया तो उनके लेनदेन पर रोक लग सकती है। इसके लिए बैक जाकर उन्हें आवेदन देना होगा, इसके बाद ही लेनदेन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। बता दें कि बैंक यह कार्रवाई आरबीआई द्वारा साइबर क्राइम को रोकने के लिए कर रही है।

bank news punjab national bank KYC update utility news new update bank kyc update BANKING UPDATES epfo bank kyc new update important update kyc update in pnb bank account kyc update pnb new banking update pnb bank costumer PNB Bank KYC update pnb bank kyc update form pnb bank kyc update online pnb e kyc update online PNB KYC Update pnb kyc update check online pnb kyc update last date pnb kyc update online pnb kyc update time 2022 pnb online kyc update pnb update pnd bank news punjab national bank costumers punjab national bank kyc update punjab national bank kyc update online
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें