Advertisment

नाली निर्माण को लेकर विवाद, दो लोग गंभीर घायल, प्रकरण दर्ज

author-image
deepak
नाली निर्माण को लेकर विवाद, दो लोग गंभीर घायल, प्रकरण दर्ज

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिला मुख्यालय से 30 कि.मी.दूर ग्राम जावदी में निजी जमीन के पास नाली खुदाई किये जाने को लेकर हुए विवाद में दो लोग गंभीर घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मामले में पुलिस ने पॉच लोगो पर प्रकरण दर्ज किया है।

Advertisment

publive-image
मोहन बडोदिया थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा ने बताया कि आवेदक सजनसिंह पिता भागीरथ सिंह 35 वर्ष व एलमसिंह पिता दरबारसिंह 25 वर्ष दोनो निवासी ग्राम जावदी ने आवेदन देकर बताया कि वह खेती का काम करते है तथा उसका स्कूल के पास प्लाट है जिस पर कुर्सी भरी हुई है और गाँव का रास्ता मेरी निजी जमीन के पास से निकला है।

publive-image

शनिवार शाम 06.30 बजे करीबन वह कुएँ से अपने घर जा रहा था तभी सरपंच करणसिहं पिता हिन्दुसिहं राजपुत निवासी सागडिया द्वारा जमीन के पास नाली खुदवा रहे थे। फरियादि ने जमीन के पास नाली मत खुदवाओ मेने तहसील मे जमीन नपाने का आवेदन दे रखा है मेरी जमीन नप जाये उसके बाद आप ओर नाली बनवा देना। तभी मेरे गाँव के ईश्वरसिहं पिता रामसिहं, सोनारसिहं पिता रामसिहं,जसवन्त सिहं पिता विक्रमसिहं, पंकज पिता हरिसिहं राजपुत तथा संजय राजपुत लकडी लेकर आये और सुनने में बुरी लगी ऐसी गंदी-गंदी गालीया देने लगे और बोले तुम लोग नाली क्यो नही बनाने दे रहे हो मेने गालीया देने से मना किया तो आरोपीगणो ने उसके साथ मारपीट की है जिसके चलते दो लोग गंभीर घायल हुए है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी दे। थाना प्रभारी अलावा ने बताया कि मामले में पॉच आरोपीगणो के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जॉच प्रारंभ की गई है।

publive-image

chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS school bus accident news in shajapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें