/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/shajapur-news-6-scaled-3.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिला मुख्यालय से 30 कि.मी.दूर ग्राम जावदी में निजी जमीन के पास नाली खुदाई किये जाने को लेकर हुए विवाद में दो लोग गंभीर घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मामले में पुलिस ने पॉच लोगो पर प्रकरण दर्ज किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-18-at-10.48.40-AM-1-543x559.jpeg)
मोहन बडोदिया थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा ने बताया कि आवेदक सजनसिंह पिता भागीरथ सिंह 35 वर्ष व एलमसिंह पिता दरबारसिंह 25 वर्ष दोनो निवासी ग्राम जावदी ने आवेदन देकर बताया कि वह खेती का काम करते है तथा उसका स्कूल के पास प्लाट है जिस पर कुर्सी भरी हुई है और गाँव का रास्ता मेरी निजी जमीन के पास से निकला है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-18-at-10.48.40-AM-859x488.jpeg)
शनिवार शाम 06.30 बजे करीबन वह कुएँ से अपने घर जा रहा था तभी सरपंच करणसिहं पिता हिन्दुसिहं राजपुत निवासी सागडिया द्वारा जमीन के पास नाली खुदवा रहे थे। फरियादि ने जमीन के पास नाली मत खुदवाओ मेने तहसील मे जमीन नपाने का आवेदन दे रखा है मेरी जमीन नप जाये उसके बाद आप ओर नाली बनवा देना। तभी मेरे गाँव के ईश्वरसिहं पिता रामसिहं, सोनारसिहं पिता रामसिहं,जसवन्त सिहं पिता विक्रमसिहं, पंकज पिता हरिसिहं राजपुत तथा संजय राजपुत लकडी लेकर आये और सुनने में बुरी लगी ऐसी गंदी-गंदी गालीया देने लगे और बोले तुम लोग नाली क्यो नही बनाने दे रहे हो मेने गालीया देने से मना किया तो आरोपीगणो ने उसके साथ मारपीट की है जिसके चलते दो लोग गंभीर घायल हुए है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी दे। थाना प्रभारी अलावा ने बताया कि मामले में पॉच आरोपीगणो के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जॉच प्रारंभ की गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-18-at-10.48.39-AM-828x559.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें