Advertisment

धर्म और जाति की पर राजनीति Ashok Gehlot का बड़ा बयान, कही ये बात

author-image
Bansal News
धर्म और जाति की पर राजनीति Ashok Gehlot का बड़ा बयान, कही ये बात

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को लोगों से जाति और धर्म से उपर उठने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोगों के जाति और धर्म के नाम पर बंटने से समाज कमजोर होता है। गहलोत श्रीमहावीरजी (करौली) में श्रीमहावीरजी पंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव की शुरुआत के दौरान अपने विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा, “मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि जाति-धर्म के बंधन को तोड़कर पूरी मानव जाति की सेवा करें। ये महावीर भगवान का भी उपदेश था।” गहलोत ने कहा, “दुर्भाग्य से हम लोग जाति और धर्म के नाम पर बंट जाते हैं, जिससे समाज कमजोर होता है।”

Advertisment

उन्होंने कहा कि वह किसी भी धर्मस्थल पर जाते हैं तो अपने लिए कुछ नहीं मांगते हैं और यही प्रार्थना करके आते हैं कि पूरे ब्रह्मांड के जो प्राणी मात्र हैं, जीव मात्र हैं, उनका कल्याण हो। श्रीमहावीरजी पंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव की शुरुआत बृहस्पतिवार को हुई। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मंत्री रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह और भजन लाल जाटव तथा विधायक लाखन सिंह और दानिश अबरार भी गहलोत के साथ वहां मौजूद थे।

CM ashok gehlot Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot Ashok Gehlot ashok gehlot latest news ashok gehlot news ashok gehlot speech sachin pilot vs ashok gehlot Rajasthan CM Ashok Gehlot ashok gehlot news today ashok gehlot live ashok gehlot congress president ashok gehlot decision ashok gehlot exclusive ashok gehlot gujarat visit ashok gehlot latest update ashok gehlot on gujarat elections ashok gehlot visit sawaimadhopur ashokm gehlot latest speech
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें