/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Cyclone-Sitrang-scaled-1.jpg)
Cyclone Sitrang : बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन सितरंग तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह पश्चिम बंगाल के तट से 25 अक्टूबर को टकराने वाला है। इसकी वजह से कई इलाकों में दीपावली के दिन भी भारी से भारी बारिश होने व तूफान आने की संभावना है। लगभग तीन साल बाद बंगाल की खाड़ी में ये चक्रवात बन रहा है। इससे पहले अक्टूबर 2018 में तितली साइक्लोन आया था।
इन राज्यों में अलर्ट जारी
आईएमडी के मुताबिक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में दिवाली, भाईदूज और अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इस चक्रवात का असर अन्य राज्यों में भी देखने मिलेगा।
इन राज्यों में भी भारी बारिश
दिवाली और गोवर्धन पूजा वाले दिन अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना है। 24-26 अक्टूबर के दौरान असम और मेघालय और 23-26 अक्टूबर के दौरान मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे मध्य बंगाल की खाड़ी के गहरे समुद्र क्षेत्र में और 23 से 26 अक्टूबर के बीच तटों से बाहर न निकलें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें