Advertisment

दीवाली पर मचा सकती है तबाही, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

author-image
deepak
दीवाली पर मचा सकती है तबाही, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

Cyclone Sitrang : बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन सितरंग तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह पश्चिम बंगाल के तट से 25 अक्टूबर को टकराने वाला है। इसकी वजह से कई इलाकों में दीपावली के दिन भी भारी से भारी बारिश होने व तूफान आने की संभावना है। लगभग तीन साल बाद बंगाल की खाड़ी में ये चक्रवात बन रहा है। इससे पहले अक्टूबर 2018 में तितली साइक्लोन आया था।

Advertisment

इन राज्यों में अलर्ट जारी

आईएमडी के मुताबिक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में दिवाली, भाईदूज और अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इस चक्रवात का असर अन्य राज्यों में भी देखने मिलेगा।

इन राज्यों में भी भारी बारिश

दिवाली और गोवर्धन पूजा वाले दिन अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना है। 24-26 अक्टूबर के दौरान असम और मेघालय और 23-26 अक्टूबर के दौरान मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे मध्य बंगाल की खाड़ी के गहरे समुद्र क्षेत्र में और 23 से 26 अक्टूबर के बीच तटों से बाहर न निकलें।

cyclone news sitrang cyclone cyclone sitrang cyclone sitrang 2022 cyclone setrang cyclone sitrang alert cyclone sitrang live cyclone sitrang news today cyclone sitrang news update cyclone sitrang path cyclone sitrang today cyclone sitrang update cyclone sitrang update in bengali cyclone sitrang update news cyclone sitrang update today sitrang cyclone news today bengali sitrang cyclone update sitrang news super cyclone sitrang
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें