Advertisment

'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब 'The Vaccine War' लेकर आए विवेक अग्निहोत्री, इतनी भाषाओं में होगी फिल्म रिलीज

author-image
Bansal News
'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब 'The Vaccine War' लेकर आए विवेक अग्निहोत्री, इतनी भाषाओं में होगी फिल्म रिलीज

मुंबई। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने बृहस्पतिवार को अपनी अगली फिल्म ''दा वेक्सीन वॉर'' की घोषणा की। निर्देशक ने अपनी आखिरी फिल्म ''दा कश्मीर फाइल्स'' की सफलता के बाद नई फिल्म के लिए ट्वीटर पर जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, ''दा वेक्सीन वॉर'' एक ऐसे युद्ध की कहानी को बयां करती है जो आप नहीं जानते। भारत ने यह युद्ध लड़ा और अपने विज्ञान, साहस और महान भारतीय मूल्यों के साथ जीता।'' अग्निहोत्री ने कहा कि फिल्म अगले साल 15 अगस्त को ग्यारह भाषाओं - हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, बांग्ला, मराठी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, उर्दू और असमिया में रिलीज होगी। उन्होंने कहा, ''दा वेक्सीन वॉर' स्वतंत्रा दिवस पर ग्यारह भाषाओं में रिलीज होगी। हमें आशीर्वाद दें।''

Advertisment

निर्देशक ने फिल्म का पोस्टर भी जारी किया। फीचर प्रोजेक्ट का निर्माण अग्निहोत्री की अभिनेत्री पत्नी पल्लवी जोशी की आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस और अभिषेक अग्रवाल, अपने बैनर अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के माध्यम से करेंगे। जोशी ने कहा, ''दा वेक्सीन वॉर' चिकित्सा कर्मियों और वैज्ञानिकों के असीम समर्थन और समर्पण के लिए श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हमारे उत्कृष्ट वैज्ञानिकों की जीत का जश्न मनाती है। टीका युद्ध उनके बलिदान, समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए हमारी ओर से श्रद्धांजलि है। फिल्म निर्माता ने अभी तक कलाकारों के नाम की घोषणा नहीं की है। हालांकि, अनुपम खेर ने हाल ही में पीटीआई से बातचीत में कहा था कि वह इस फिल्म का हिस्सा होंगे।

the Kashmir Files Vivek Agnihotri new film The Vaccine War The Vaccine War The Vaccine War poster The Vaccine War Vivek Agnihotri The Vaccine War Vivek Agnihotri news vivek agnihotri Vivek Agnihotri google Vivek Agnihotri latest news Vivek Agnihotri new project vivek agnihotri news vivek agnihotri the kashmir files Vivek Agnihotri the Kashmir Files The Vaccine War Vivek Agnihotri tweet Vivek Agnihotri twitter विवेक अग्निहोत्री
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें