Advertisment

थरूर ने फिर किया एक ऐसे शब्द का प्रयोग जिसके लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

author-image
Bansal News
थरूर ने फिर किया एक ऐसे शब्द का प्रयोग जिसके लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

नई दिल्ली। अंग्रेजी भाषा के जटिल शब्दों के जरिये अक्सर सोशल मीडिया मंचों पर बहस छेड़ने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को अपने हितों को तवज्जों देने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए ‘स्नोलीगॉस्टर’ शब्द का इस्तेमाल किया जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच फिर चर्चा शुरू हो गई। थरूर ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कई नेताओं के पाला बदलने की पृष्ठभूमि में ऐसे नेताओं पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर इस शब्द का उपयोग किया।

Advertisment

अंग्रेजी भाषा के शब्दकोषों के अनुसार, ‘स्नोलीगॉस्टर’ शब्द ऐसे नेता के लिए इस्तेमाल होता है जो लोगों की सेवा करने की बजाय अपने निजी फायदों की चिंता ज्यादा करता है। वैसे, थरूर इस शब्द का उपयोग सोशल मीडिया पर अतीत में दो बार कर चुके हैं। 2017 में जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर सरकार बनाई थी तो उस समय भी उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया था।

इसके बाद 2019 में जब चौंकाने वाले राजनीतिक घटनाक्रम के तहत भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई तो थरूर ने ‘स्नोलीगॉस्टर’ शब्द का प्रयोग किया था।

Shashi Tharoor dr shashi tharoor shashi shashi tharoor debate shashi tharoor english shashi tharoor interview shashi tharoor latest news shashi tharoor news shashi tharur shashi tharoor speech shashi tharoor congress president shashi tharoor congress shashi tharoor best speech shashi tharoor interview today shashi tharoor live shashi tharoor news today shashi tharoor stand up comedy shashi tharoor video shashi tharoor vocabulary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें