Advertisment

डराने लगे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, 24 घंटे में मिले 79 हजार 457 नए मरीज

author-image
Pooja Singh
डराने लगे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, 24 घंटे में मिले 79 हजार 457 नए मरीज

नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना (corona) का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। रविवार को 24 घंटों के अंदर 79 हजार 457 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों (new corona patients ) का आंकड़ा 36 लाख के पार पहुंच गया। इस नए मरीजों के मिलने के बाद अब तक करीब 36 लाख 19 हजार 169 मरीज कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके है। वहीं करीब 27 लाख 72 हजार 928 मरीज कोरोना को से जंग जीत कर पूरी तरह स्वस्थ भी चुके हैं। वहीं कोरोना से देशभर में अबतक करीब 64 हजार मरीजों ने अपनी जान गवाई है।

Advertisment

इन राज्यों ने भी बनाया रिकॉर्ड

रविवार को दर्ज किए गए रिकॉर्ड के अनुसार सबसे ज्यादा नए मरीज 16,408 महाराष्ट्र (maharashtra) में मिले हैं। इसके बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 लाख 80 हजार 689 हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश  (uttar pradesh) में नए रिकॉर्ड बनाते हुए कोरोना के 6,233 नए मामले सामने आए। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में 1,558, राजस्थान में 1450, छत्तीसगढ़ में 1471 नए केस दर्ज किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें-दावा: हवा में कोरोना वायरस है या नहीं, इस डिवाइस से मिल जाएगी जानकारी!

वहीं अमेरिका (America) और ब्राजील (Brazil) जहां कोरोना (covid19) के मरीज सबसे ज्यादा है, अब वहां नए कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। गौरतलब है कि अमेरिका में अप्रैल-मई में कोरोना ने जोर पकड़ा था। जिसके कारण जुलाई के आखिरी सप्ताह तक वहां भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई थी। लेकिन अब वहां मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है।

Advertisment

मौतों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर 

दुनिया में कोरोना से हो रहीं मौतों के मामले में भी भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। कोरोना से भारत में अब तक 64,617 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में रविवार को कोरोना से 960 मरीजों की मौत हुई है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें