Advertisment

ट्रीटमेंट और इनफार्मेशन गैप मेन्टल हेल्थ के बड़े चैलेंज : डॉ सत्यकांत त्रिवेदी

author-image
Bansal News
ट्रीटमेंट और इनफार्मेशन गैप मेन्टल हेल्थ के बड़े चैलेंज : डॉ सत्यकांत त्रिवेदी

भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मप्र के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत स्थानीय होटल लेक व्यू भोपाल में मानसिक स्वास्थ्य विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय थीम "सभी के लिये मानसिक स्वास्थ्य व कल्याण को वैश्विक स्तर पर प्राथमिकता" पर आधारित इस सेमिनार में मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं सुसाइड प्रिवेंशन टास्क फोर्स के सदस्य डॉ सत्यकान्त त्रिवेदी ने आधार वक्तव्य दिया।

Advertisment

publive-image

सेमिनार के आरंभ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र में मानसिक स्वास्थ्य के उपसंचालक डॉ शरद तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए मानसिक स्वास्थ्य दिवस का महत्व बताते हुए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश में प्रदान कराई जा रहीं मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं और गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त ज़िला चिकित्सालय स्थित मनकक्ष के माध्यम से मानसिक समस्याओं की निःशुल्क जांच, परामर्श, उपचार और जागरूकता की सतत गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। इसके साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रशिक्षण और आई ई सी की विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं।

publive-image

मुख्य वक्ता मनोचिकित्सक डॉ सत्यकान्त त्रिवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पूरी दुनिया के साथ साथ हमारे देश और प्रदेश में भी मानसिक समस्याएं चुनोती बनती जा रही हैं । इनके अंतर्गत बढ़ती नशे की समस्या और आत्महत्या की प्रवृत्ति भी एक वृहद समस्या के रूप में उभरी हैं।

publive-image

उन्होंने बताया कि मानसिक समस्याओं के उपचार के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है जिसके अंतर्गत सभी जिलों में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या की प्रवृत्ति पर नियंत्रण हेतु मध्यप्रदेश सरकार पूरे देश में सबसे पहले नीति निर्माण हेतु कृत संकल्पित है और कुछ ही माह में प्रदेश की आत्महत्या रोकथाम नीति हमारे सामने होगी जिससे आत्हत्या की रोकथाम में मदद मिलेगी। डॉ सत्यकान्त त्रिवेदी ने कहा कि कोविड के उपरांत मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में बहुत वृध्दि हुई है क्योंकि कोविड ने लोगों को सामाजिकता से दूर करते हुए अकेलापन दिया जिससे हम क्रमशः उबर रहे हैं । डॉ त्रिवेदी ने अपने वक्तव्य में मानसिक स्वास्थ्य हेतु ट्रीटमेंट गैप के साथ साथ इन्फॉर्मेशन गैप पर भी प्रकाश डालते हुए इनके समाधान पर भी चर्चा की।
सेमिनार को भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस में मनोवैज्ञान के प्रोफेसर और मनोवैज्ञानिक डॉ विनय मिश्रा और जय प्रकाश चिकित्सालय भोपाल के क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट राहुल शर्मा ने भी संबोधित किया।

Advertisment

publive-image

इस अवसर पर भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस के मनोविज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य आधारित एक नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विश फाउंडेशन की सीनियर कंसलटेंट रोहिणी जिंसीवाले ने आभार प्रदर्शन किया।

health mental health mental illness bipoc mental health child mental health good mental health good mental health tips how to improve mental health improve mental health mental health ally mental health and wellbeing mental health awareness mental health crisis mental health espn mental health matters mental health problems mental health scene mental health signs mental health tips positive mental health tips for good mental health
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें