Advertisment

टैगोर अंतराष्ट्रीय साहित्य एंव कला महोत्सव विश्वरंग के चौथे संस्कारण का भव्य शुभारंभ

author-image
deepak
टैगोर अंतराष्ट्रीय साहित्य एंव कला महोत्सव विश्वरंग के चौथे संस्कारण का भव्य शुभारंभ

भोपाल : राजधानी भोपाल में एक बार फिर साहित्य एवं कला महोत्सव विश्वरंग के चौथे संस्कारण का आयोजन रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल, के मुख्य संयोजन में आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित होगा। इस बात की जानकारी रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति संतोष चौबे ने होटल पलाश में आयोजित पत्रकार वर्ता में दी है। इस दौरान वनमाली सृजन पीठ के अध्यक्ष्ज्ञ मुकेश वर्मा, आरएनटीयू के समकुलपति सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आईसेक्ट समूह की निदेशक डॉ अदिती चतुर्वेदीख् गेट सेट परेंट चिल्ड्रंस लिटरेचर और आर्ट एंड म्यूजिक फेस्टिवल की निदेशक डॉ पल्लवी राव चतुर्वेदी और आरएनटीयू के कुलसचिव डॉ विजय सिंह , विश्वकला केंन्द्र के निदेशक विनय उपाध्याय और आइसेक्ट ग्रुप के सेक्ट महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्येंन्द्र खरे शामिल रहे।

Advertisment

[video width="1920" height="1080" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/VID20221107133839.mp4"][/video]

टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति संतोष चौबे और डॉ पल्लवी राव ने बताया कि विश्वरंग के 14 नवंबर से 16 नवंबर तक कला महोत्सव और 17 से 20 नवंबर तक साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब पचार देश मेजबानी करने जा रहे है। विश्वरंग के चौथे संस्करण में बॉलवुड सिंगर शिल्पा राव, शास्त्रीय गायिका कौशिकी चक्रवर्ती, लोक गायिका मैथिली ठाकुर अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। इतना ही नहीं महोत्सव में फिल्म निर्देशक विशाल भरद्वाज, प्रसिद्ध वैज्ञानिक कस्तूरीरंगन, भारत पे फाउंडर अश्नीर ग्रोवर और अभिनेता बिस्वपति सरकार भी शामिल होंगे। महोत्सव के दौरान गेट सेट पेरेंट के बाल साहित्य एवं कला महोत्सव का लोकार्पण किया जाएगा।

संतोष चौबे ने ने बताया की विश्वरंग का आगाज समारोह के साथ 11 नवंबर 2022 को साहित्य अकादमी हॉल नई दिल्ली से होगा। इसके बाद 14 नवंबर से 16 नवंबर तक रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं रवीन्द्र भवन भोपाल में विश्व रंग कला महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। सुप्रसिद्ध गायिका कौश्किी चक्रवर्ती के शास्त्रीय गायन से कला महोत्सव की शुरूआत की जाएगी। श्री चौबे ने बताया कि मुख्य आयोजन 17 नवंबर से 20 नवंबर तक कुशाभाउ ठाकरे मिंटो हॉल में होंगे। 17 नवंबर की शाम प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, भारत सरकार के राज्य मंत्री सुभाष सरकार, प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर मुख्य अतिथि में उपस्थित रहेंगी।

Advertisment
rabindranath tagore Rabindranath Tagore University university aisect university bhopal university rabindarnath tagore university rabindra rabindranath rabindranath tagore literature and arts festival ravindra bhawan rntu university rntu university bhopal tagor tagore festival tagore international literature festival tagore lit fest tagore lit fest 2020 tagore university Vishwa Rang vishwarang vishwarang 2020 vishwarang 2021 vishwarang contest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें