Advertisment

जीन्स का निर्माण मजदूरों के लिए हुआ था हमारे लिए नहीं, जानिए रोचक तथ्य

author-image
deepak
जीन्स का निर्माण मजदूरों के लिए हुआ था हमारे लिए नहीं, जानिए रोचक तथ्य

Buttons on Jeans Pocket : आज के समय में जीन्स तो लगभग सब पहनते है। लड़को से लेकर लड़कियां और बुजुर्ग भी जीन्स पहनने लगे है। क्योंकि जीन्स स्टाइलिश होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी होती है। मार्केट में बहुत स्टाईलीश लुक वाली जीन्स आ गई हैं। जीन्स की सबसे खास बात यह होती है कि इसे बार-बार धोना नहीं पड़ता है। जीन्स भले ही हम सब लोग पहनते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि जिन्स का निर्माण हमारे लिए नहीं बल्कि मजदूरों के लिए किया गया था। इसके अलावा आपने गौर किया होगा कि जीन्स के पॉकेट पर छोटे छोटे बटन क्यों लगे होते हैं?

Advertisment

आपने हर ब्रांड की जीन्स की पॉकेट पर ऐसे छोटे-छोटे बटन देखे होंगे। ये बटन धातु से बने होते हैं। क्या आपने सोचा है कि जीन्स की पॉकेट पर ऐसा क्यों होता है? बता दें कि ये बटन लगाने के बाद जीन्स स्टाईलिश तो लगते हैं लेकिन ये स्टाईल के लिए नहीं होते हैं। दरअसल, जीन्स का निर्माण कोयले के खदान में काम करने वाले मजदूरों के लिए किया गया था। मेहनत का काम करने वाले मजदूरों के जीन्स की जेबें फटना आम समस्या थी। वह इसमें भारी समान रखते थे, जिससे जेबें फट जाती थीं।

जब काम करते वक्त कामगारों की जीन्स की जेबें फट जाती थीं तो उनके लिए मुश्किल खड़ी हो जाती थी। साल 1873 में जेकब डेव्हिस नाम के एक टेलर के दिमाग में इसी वजह से जीन्स की जेबों में बटन लगाने की तरकीब सूझी। जेकब तब लिव्हाईस कंपनी की जीन्स पहनते थे। इसके बाद उसने जीन्स के पॉकेट्स के किनारे धातु के बटन लगाए। इससे पॉकेट जीन्स से चिपककर रहती हैं और फटती नहीं हैं। इसके बाद से यह धातु के छोटे बटन जिन्स बनाने वाली हर कंपनियां लगाने लगी।

trending news viral news Ajab gajab news zara hatke Jeans Jeans Pocket buttons extra button jeans hack five pocket jeans fix ripped jeans pocket how to fix torn jeans pockets how to make the waist bigger on jeans how to sew a ripped pockets on jeans jeans button hack jeans buttons jeans hacks Jeans Pocket Button jeans shirt button jeans shirt button fix jeans too small jeans too small alteration pocket on the front of your jeans repair pockets on jeans ripped pocket jeans tiktok jeans button hack why do jeans have small pockets
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें