/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shajapur-hospital-news-scaled-1.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिला अस्पताल में एक महिला के परिजनों से डिलेवरी के नाम पर रुपए मांगे जाने का मामला एक बार फिर से सामने आया। मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी अस्पताल पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-13-at-10.15.10-AM-859x483.jpeg)
जिला अस्पताल में आए दिन डिलेवरी के नाम पर रुपए मांगे जाने के मामले सामने आ रहे हैं। परिजनों द्वारा रुपए देने से मना करने पर महिला को उज्जैन या इंदौर के लिए रैफर कर दिया जाता है। जिला अस्पताल में पैसेन्ट मोहम्मद शकील अपनी पत्नी तरन्नुम को डिलेवरी के लिए लेकर आए। महिला के पति ने बताया कि उनसे डिलेवरी के लिए 12 हजार रुपए की मांग एक महिला डॉक्टर ने की। पति ने 7 हजार रुपए देकर बाकी राशि देने से मना किया तो महिला को रैफर करने लगे। जानकारी मिलने पर महिला के परिजन व कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल पहुँचे। हंगामा देख जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. बी. एस. मैना भी अस्पताल पहुंचे और महिला डाक्टर से जानकारी ली और फिर अस्पताल में भर्ती महिला कि नार्मल डिलेवरी करवाई गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-13-at-10.13.24-AM-859x483.jpeg)
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में डिलेवरी के लिए रुपए मांगे जाने के मामले लगातार सामने आ रहे है कि महिला डॉक्टर डिलेवरी का मामला अस्पताल में आते ही रुपए की मांग करने लगती है। परिजनों द्वारा बार-बार इस तरह के आरोप लगाए जाते रहे है। इस मामले को लेकर पहले भाजपाइयों ने हंगामा किया था और फिर अब कांग्रेसियों ने हंगामा किया है। सिविल सर्जन डॉ. बी.एस.मैना ने बताया कि महिला की नार्मल डिलीवरी कराई गई है और परिजनों ने एक महिला डॉक्टर पर रुपए मांगने के आरोप लगाए है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-13-at-10.12.34-AM-626x559.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें