Advertisment

जमीन हथियाने वालों को नहीं बक्शा जाएगा, मुख्यमंत्री ने कही ये बात

author-image
Bansal News
जमीन हथियाने वालों को नहीं बक्शा जाएगा, मुख्यमंत्री ने कही ये बात

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि अगर पुलिस जमीन हड़पने की घटनाओं को हल्के में नहीं लेती तो राज्य सरकार को इनकी जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन नहीं करना पड़ता। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल पहले संबंधित थानों में जमीन हथियाने के कुछ मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें हल्के में लिया। सावंत ने कहा, “इन शिकायतों को नियमित शिकायतों की तरह लिया जा रहा था, यही वजह है कि हमें उनकी जांच के लिए एक विशेष जांच दल (भूमि) गठित करना पड़ा। राज्य में 15 साल पहले जमीन हथियाने की शुरुआत हुई थी।”

Advertisment

मुख्यमंत्री ने यहां के निकट पोरवोरिम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर राज्य के सचिवों और विभिन्न विभागों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए यह बात कही। सावंत ने कहा कि फाइलों को आगे बढ़ाने में देरी भी सरकार विरोधी रवैया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी-कभी अधिकारी दावा करते हैं कि वे भ्रष्ट नहीं हैं, लेकिन वे फाइलों को आगे बढ़ाने में देरी करते हैं और ऐसा करके वे राज्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार भी उतना ही भ्रष्ट है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि अधीनस्थ कर्मचारी समय पर अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं, तो 99 प्रतिशत मामले वरिष्ठों तक नहीं पहुंचेंगे और लोगों को मंत्रियों से संपर्क नहीं करना पड़ेगा।

News crime news Goa News goa breaking news goa film news goa latest news goa live news goa news channel goa political news latest goa news headlines & live updates konkani breaking news goa bjp news goan news konkani automobile news konkani health news konkani live news konkani local news konkani movie news konkani sports news prime news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें