Advertisment

जब कलेक्टर ने लगाई दौड़, हुआ रन फार वाइल्ड लाइफ का आयोजन

author-image
deepak
जब कलेक्टर ने लगाई दौड़, हुआ रन फार वाइल्ड लाइफ का आयोजन

शाजापुर/आदित्य शर्मा: शाजापुर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को लेकर सप्ताह भर में विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर वन विभाग द्वारा प्र्यावरण व वन्यजीवो को बडाने के उद्देश्य को लेकर रन फार वाइल्ड लाइफ का आयोजन कर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।

Advertisment

publive-image

स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रारंभ हुई रन फार वाइल्ड लाइफ को कलेक्टर दिनेश जैन व भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराडा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश मे सबसे कम वन क्षेत्र वाले शाजापुर वनमण्डल मे वनाच्छादन करने हेतु महति प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे है।

publive-image

शाजापुर मे वन्यप्राणियों की प्रचुर मात्रा मे उपलब्धता है। जिनमे मुख्यतः काला हिरण, नीलगाय, जंगली सुअर और मौर है। कालाहिरण मुख्यतः शुजालपुर क्षेत्र मे बहुतायत मे है। जिनकी अनुमानित संख्या 15000 के आसपास है।

publive-image

कलेक्टर दिनेश जैन ने रैली के समापन अवसर पर कहा की राष्ट्र एवं समाज के विकास के लिए छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार बहुत ही आवश्यक है। उन्हाैने कहा कि आपका यह समय भविष्य निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है ऐसे में आप लोग मोबाईल से दूर रह कर अपनी मन लगाकर पढ़ाई पर ध्यान दे और हप्ते में एक दो दिन अपने मोबाईल को ऑफ रखे ताकि मानसिकता में शांति बनी रहे।

Advertisment

publive-image

जिला वनमंडलाधिकारी मयंक चांदीवाल ( IFS) ने बताया कि वनमण्डल शाजापुर का वर्तमान मे 6196 हैक्टर वनक्षेत्र है, जो मुख्यतः आगर जिले के अंतर्गत आगर एवं सुसनेर वन परिक्षेत्र मे है। शाजापुर जिला अंतर्गत वनमण्डल के दो परिक्षेत्र है शाजापुर एवं शुजालपुर आते है, जिसमे प्राकृतिक वनक्षेत्र शून्य है। मध्यप्रदेश के अन्य वनक्षेत्रों मे विकास कार्य हेतु वनक्षेत्र के अधिग्रहण के संबंध मे जिले मे पौधरोपण करने हेतु राजस्व भुमि से आवंटन प्राप्त होने उपरांत पौधरोपण किया जा रहा है। वर्तमान मे शाजापुर और शुजालपुर मे कुल 229 हैक्टर भूमि राजस्व विभाग से हस्तांतरण के उपरांत वहा पर वृक्षारोपण कार्य किया गया है। जो वन अमले की अथाह मेहनत एवं प्रयास से अच्छे वन के रूप मे विकसित हो रहा है। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर दिनेश जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिसोदिया, जिलावनमंडला अधिकारी मयंक चांदीवाल ( IFS), एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, तहसीलदार सुनिल जायसवाल, जिला जन संपर्क अधिकारी अनिल चन्देलकर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

chhattisgarh news latest news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur news video shajapur today latest news shajapur today news shajapur collector shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS shajapur collector dinesh jain dinesh jain shajapur collector run for wild life shajapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें