शाजापुर/आदित्य शर्मा। क्षेत्र के ग्राम तिलावद गोविन्द, बेरछा, रंथभंवर एवं देंदला की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था तथा काका कृषि केन्द्र बेरछा का आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर दिनेश जैन ने किया। कलेक्टर जैन ने गोदामों का निरीक्षण कर उर्वरकों के भण्डारण की जानकारी ली और निर्देश दिये कि सोसायटियों में उर्वरकों के भण्डारण, वितरण, मूल्य एवं शेष स्टॉक का प्रदर्शन सूचना पटल पर करें तथा सोसायटी स्तर पर कृषकों की मांग अनुसार सभी प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक रखें। किसानों को उर्वरकों के वितरण में एकरूपता रखें तथा किसानो को उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दें।
इस दौरान कलेक्टर ने गांवो में मौके पर मौजूद किसानों से चर्चा की तो किसानों ने बताया कि उन्हें उर्वरक मिल रहा है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है। कलेक्टर ने किसानों को बताया कि जितना भी उर्वरक रैक से आता है, उसका 70 प्रतिशत समितियों को तथा 30 प्रतिशत निजी क्षेत्र में दिया जाता है। कलेक्टर ने किसानों को बताया कि प्रदेश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है, सभी को उर्वरक पर्याप्त मात्रा में मिलेगा। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे सोसायटियों में उर्वरकों के वितरण की निगरानी करते रहें। इस अवसर पर एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, सीसीबी प्रबंधक एनके गुप्ता उपस्थित थे।
जरूर पढ़ें – MP Police Result 2022 : खुशखबरी; आ गया पुलिस भर्ती का रिजल्ट, यहां करें चेक
जरूर पढ़ें – Bhopal kidnapping case : बहन को फोन कर मांगी भांजे की जान की कीमत, अब यह हुआ हाल
जरूर पढ़ें – Narmadapuram Railway Station : स्टेशन मास्टर दौड़े; 5 सेकंड में पार किए 4 ट्रैक-एक नाली और हो गए कामयाब
जरूर पढ़ें – Bhopal Bribery News : 25000 रुपए की रिश्वत लेते कार्यपालन यंत्री को दबोचा
जरूर पढ़ें – Earthquake in Delhi : दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके