Advertisment

जनरल बाजवा के दामन पर दाग, पिछले 6 साल में अरबपति बना बाजवा का परिवार, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

author-image
Bansal News
जनरल बाजवा के दामन पर दाग, पिछले 6 साल में अरबपति बना बाजवा का परिवार, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के परिजन और रिश्तेदार उनके छह साल के कार्यकाल में अरबपति हो गये और उन्होंने कुल 12.7 अरब की संपत्ति अर्जित कर ली, जिसके बाद सरकार ने सोमवार को उनकी कर संबंधी जानकारी के ‘अवैध’ तरीके से लीक होने के मामले में जांच का आदेश दिया।

Advertisment

‘द फैक्टफोकस’ वेबसाइट ने खुद को ‘आंकड़ों पर आधारित खोजी पत्रकारिता करने वाला पाकिस्तान का डिजिटल मीडिया संस्थान’ बताते हुए जनरल बाजवा और उनके परिवार के 2013 से लेकर 2021 तक के कथित संपत्ति संबंधी दस्तावेज साझा किये।

जनरल बाजवा के कथित कर रिकॉर्ड से संबंधित रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख की पाकिस्तान में और पाकिस्तान के बाहर ज्ञात संपत्तियों और व्यवसायों की मौजूदा बाजार कीमत 12.7 अरब रुपये है। जनरल बाजवा की इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले जारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनरल बाजवा की पत्नी आयशा अमजद की संपत्ति 2016 में शून्य थी जो छह साल में 2.2 अरब रुपये (घोषित और ज्ञात) हो गयी।

खबर के अनुसार, इस राशि में आवासीय भूखंड, व्यावसायिक भूखंड और सेना द्वारा उनके पति को दिये गये घरों का विवरण शामिल नहीं है। वित्त मंत्री इशाक डार ने जनरल कमर जावेद बाजवा के परिजनों की कर जानकारी के अवैध और अनुचित तरीके से लीक होने का संज्ञान लिया और इस मामले में जांच का आदेश दिया।

Advertisment
World Hindi News World News in Hindi pakistan news bajwa retirement date Bajwa’s family became billionaires in last six years fact focus investigative report general bajwa corruption allegation general bajwa news general bajwa tenure latest pakistan news today Pak army chief Bajwa’s family pakistan army chief general qamar javed bajwa pakistan news today pakistani journalist ahmad noorani wealth of bajwa family rises
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें